NCR के प्रयागराज मंडल में लोको पायलटों काे टिप्‍स, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के बताए गए उपाय

वर्चुअल संगोष्ठी में एनसीआर व प्रयागराज मंडल के करीब 300 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। डॉक्टरों ने स्वस्थ जीवन परिकल्पना के तहत तमाम अफवाहों व भ्रम को तार्किक रूप से दूर करते हुए बेहतर खानपान नियमित दिनचर्या भौतिक दूरी मास्क सैनिटाइजर पर विशेष बल दिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:35 PM (IST)
NCR के प्रयागराज मंडल में लोको पायलटों काे टिप्‍स, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के बताए गए उपाय
वेबिनार के माध्‍यम से एनसीआर के प्रयागराज मंडल के लोको पायलटों को विशेषज्ञों ने कोविड से बचने की सलाह दी।

प्रयागराज, जेएनएन। उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) में प्रयागराज मंडल के रनिंग कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षित रहते हुए कार्य करने के लिए कार्य हो रहे हैं। संरक्षित संचालन करने के लिए लाबी, रनिंग रूम, इंजन, गार्ड ब्रेकवान सभी जगह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है। प्रयागराज लाबी में टचलेस व्यवस्था के तहत शारीरिक तापमान, हैंड सैनिटाइजेशन, श्वांस परीक्षण आदि फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में संक्रमण से बचाव के लिए गर्म पानी, काढ़ा व भाप की भी व्यवस्था की गई है।

वेबिनार के माध्‍यम से चिकित्‍सकों ने दिए सुझाव

 इसी क्रम में लोको पायलटों में आत्मविश्वास व कार्य के प्रति उनकी सतर्कता बनाए रखने के लिए वेबिनार हुआ। कोरोना संक्रमण के बीच रेल संचालन में अग्रणी रनिंग कर्मियों को स्वास्‍थ्‍य व तनावरहित रहने के टिप्स दिए गए। वेबेक्स के माध्यम से आयोजित संगोष्ठी में चिकित्सक पैनल के डॉक्टर शशि भूषण उपाध्याय (एलोपैथ), डॉ. यूके श्रीवास्तव (हौम्योपैथ), डॉ. कमलेश तिवारी (मनोचिकित्सक) ने संक्रमण से बचाव की सलाह दी।

वर्चुअल संगोष्ठी में 300 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए

ग्रुप संगोष्ठी में रेलवे के कर्मचारियों को दवाओं, कोरोना संक्रमण से बचाव, कोरोना होने पर सावधानी व पोस्ट कोविड मरीजों की दिनचर्या पर चर्चा की गई। इस वर्चुअल संगोष्ठी में एनसीआर व प्रयागराज मंडल के करीब 300 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। डॉक्टरों ने स्वस्थ जीवन परिकल्पना के तहत तमाम अफवाहों व भ्रम को तार्किक रूप से दूर करते हुए बेहतर खानपान, नियमित दिनचर्या, भौतिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर पर विशेष बल दिया।

चिकित्‍सकों ने कोविड वैक्‍सीन लगवाने की भी सलाह दी

डॉक्टरों ने कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। कहा कि कोरोना के भय को हावी न होने दें। पुराने गीत व आनंददायक प्रकरण पर बातचीत करें। वर्तमान परिदृष्य में आचार-विचार, रहन सहन, योग प्रणायाम व सकारात्मकता को दिनचर्या में शामिल करें। संक्रमित होने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवा खाएं।

chat bot
आपका साथी