कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले, रहना होगा सतर्क

कई दिन से कोरोना के एक भी नए मामले नहीं आ रहे थे। बुधवार को यह क्रम टूट गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:21 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:21 AM (IST)
कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले, रहना होगा सतर्क
कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले, रहना होगा सतर्क

जासं, प्रयागराज : कई दिन से कोरोना के एक भी नए मामले नहीं आ रहे थे। बुधवार को यह क्रम टूट गया। तीन नए संक्रमित मिले। यह शहर के लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। लोगों को सतर्क रहना होगा। कोविड 19 से बचाव संबंधी निर्देशों का सख्ती से पालन भी करना होगा। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. तीरथ लाल ने बताया कि कुछ दिनों से लोग लापरवाह हो रहे हैं। ऐसा ही इससे पहले हुआ था तो हालात बिगड़े थे। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति ने घर पर रहते हुए कोरोना को मात दी। स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच की प्रक्रिया चला रहा है। जरा भी आशंका होने पर तुरंत जांच कराएं, सावधानी ही बचाव है। 37304 लोगों को लगा कोरोना का टीका

प्रयागराज : कोरोना से लड़ाई में संगम नगरी के लोग बढ़ चढ़र हिस्सा ले रहे हैं। महाअभियान के साथ ही सामान्य दिनों में भी टीकाकरण सेंटरों पर भीड़ जुट रही है। बुधवार को 37304 लोगों ने टीका लगवाया। अब तक तैतीस लाख चौदह हजार नौसौ तिरानबे लोगों ने टीका लगवा लिया है। स्वास्थ्य विभाग सप्ताह में दो दिन इसके लिए अभियान भी चला रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है टीके की पहली डोज लगवाने के बाद कुछ लोग उदासीन हो जा रहे हैं, यह प्रवृत्ति ठीक नहीं है। यही वजह है कि प्रत्येक शनिवार को सिर्फ दूसरे डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाता है। अब तक 463 को लगा डेंगू का डंक

जासं, प्रयागराज : डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जनपद में अब तक 463 लोगों को डेंगू हो चुका है। शहरी क्षेत्र के लोग अधिक प्रभावित हैं। बुधवार को 11 नए मामले आए। सलोरी, स्वराजनगर, चर्चलेन, भुलाई का पूरा, कीडगंज में एक-एक मरीज और मुट्ठीगंज में दो संक्रमित मिले। कोटवा बनी और कोरांव में भी एक एक मरीज मिले हैं, जब कि करछना में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। शहरी क्षेत्र में अब तक कुल 326 लोगों में और ग्रामीण क्षेत्रों में 137 लोगों में डेगूं की पुष्टि हो चुकी है। विभाग का दावा है कि जहां भी संक्रमित मिल रहे हैं वहां एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। पत्रक बांटकर लोगों में जागरूकता फैलाने की भी कोशिश हो रही है। लोग स्वत: सतर्क रहें और ऐसे कपड़े पहनें जिससे शरीर ढका रहे। अपने आसपास के इलाके में कहीं भी पानी न जमा होने दें। डाक्टरों का यह भी कहना है कि हर बुखार डेंगू नहीं है।

chat bot
आपका साथी