हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत तीन की मौत, 245 नए केस

कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत तीन लोगो की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:05 AM (IST)
हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत तीन की मौत, 245 नए केस
हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत तीन की मौत, 245 नए केस

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : कोरोना मरीजों की संख्या में आई तेजी के चलते अब नियमित रूप से प्रतिदिन 200 से अधिक पॉजिटिव केस मिलने लगे हैं। गुरुवार को भी कोरोना के 245 पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। अब तक कोरोना के कुल 4942 मामले मिल चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 88 तक पहुंच चुकी है। इसी तरह 81 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 1392 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोरोना से जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता भी शामिल हैं, जो मम्फोर्डगंज के निवासी हैं। आठ अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें लेवल थ्री के कोविड अस्पताल एसआरएन में भर्ती कराया गया। इलाज चल रहा था, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। पाचवें दिन उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि अधिवक्ता बीपी और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। इसी तरह 80 साल की एक वृद्धा की भी मौत हो गई जो कोरोना संक्रमित थीं। वह कर्नलगंज की रहने वाली थीं। 10 अगस्त को उन्हें एसआरएन के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। निहालपुर के रहने वाले 37 वर्षीय एक संक्रमित मरीज की भी कोरोना से जान चली गई। उनकी मौत घर पर ही हो गई। वह अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इसके अलावा एसआरएन में दो और मरीजों की मौत हुई जिसमें एक मृतक मीरजापुर व दूसरे कौशाबी जनपद के निवासी हैं। इन लोगों को भी कई अन्य बीमारियां पहले से थीं।

chat bot
आपका साथी