अधिवक्‍ता इरदीश हत्‍याकांड : चोर ही निकले कातिल, छह आरोपित गिरफ्तार Prayagraj News

30 अक्तूबर की रात अधिवक्‍ता इदरीश की रात में घर के गेट के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्‍या चोरों ने की थी। छह को पकड़ लिया गया है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:43 PM (IST)
अधिवक्‍ता इरदीश हत्‍याकांड : चोर ही निकले कातिल, छह आरोपित गिरफ्तार Prayagraj News
अधिवक्‍ता इरदीश हत्‍याकांड : चोर ही निकले कातिल, छह आरोपित गिरफ्तार Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। करेली के गौस नगर में अधिवक्ता इदरीश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दैनिक जागरण ने भी मौके के हालात देख अंदेशा जताया था कि यह चोरों का कारनामा हो सकता है। जबकि पुलिस शुरू में करीबियों पर शक कर रही थी। करेली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने चोर गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।

मूल रूप से बारा में सेहुड़ा गांव निवासी मोहम्मद इदरीश (32) पत्नी आयशा, पांच वर्षीय बेटे रेहान और साले अशरफ के साथ गौस नगर में किराये के मकान में रहते थे। वह बालू के व्यवसाय से भी जुड़े थे। 30 अक्तूबर की रात वह बालू लदा ट्रक पास कराने गए थे। रात करीब 3.10 बजे लौटे तो घर के गेट के सामने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। उनकी बाइक स्टार्ट खड़ी थी। ताला टूटा मिला था। घर से पत्नी का मोबाइल फोन भी गायब था। पुलिस ने पहले तो सुपारी देकर हत्या और फिर किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जताते हुए जांच शुरू की थी। हालांकि दैनिक जागरण की खबरों में चोरों का कारनामा होने की बात थी।

इदरीश की पत्नी के गायब मोबाइल फोन को सर्विलांस के सहारे क्राइम ब्रांच कत्ल का पर्दाफाश करने में कामयाब हो गई है। करेली पुलिस के सहयोग से क्राइम ब्रांच ने कसारी मसारी इलाके से चोर गिरोह के मोहम्मद कैफ, वसीम, तौहीद, कामरान समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी उस रात इदरीश के घर के बाहर लगा ताला तोड़कर चोरी के लिए घुसे थे। मगर तभी इदरीश के आ जाने से घबरा गए। बाहर भागते वक्त तौहीद ने पकड़ने की कोशिश करने पर अधिवक्ता के सिर पर पिस्टल से फायर कर दिया था। चोर गिरोह के कब्जे से पिस्टल, इदरीश के घर से चुराया मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुआ है। उनसे करेली थाने में पूछताछ जारी है। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि गुरुवार को पूरा ब्यौरा बताया जाएगा।

chat bot
आपका साथी