फाफामऊ के गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही गांवों में भावी प्रत्याशियों के अंदर संस्कार नजर आने लगे हैं। चुनाव आयोग की ओर से परिसीमन और मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कराने की तिथि क्या घोषित हुई भावी प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंचकर दंडवत प्रणाम करने लगे हैं। मतदाताओं की समस्याओं का निवारण करने में लगे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 08:19 PM (IST)
फाफामऊ के गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी
फाफामऊ के गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी

संसू, फाफामऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही गांवों में भावी प्रत्याशियों के अंदर संस्कार नजर आने लगे हैं। चुनाव आयोग की ओर से परिसीमन और मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कराने की तिथि क्या घोषित हुई, भावी प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंचकर दंडवत प्रणाम करने लगे हैं। मतदाताओं की समस्याओं का निवारण करने में लगे हुए हैं। इंटरनेट मीडिया पर विधिवत प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। कुछ ने अपना ध्यान सीटों के परिसीमन पर भी केंद्रित कर दिया है। ब्लॉक मुख्यालय से विकास भवन तक दौड़ लगा रहे हैं। फिलहाल पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। खंड विकास अधिकारी सोरांव अस्मिता सेन का कहना है कि गांवों में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और घटाने के अलावा संशोधन बीएलओ कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी