फिर गहराया संकट, 14957 को लग सके टीके

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लाभार्थियों के भरोसे पर कायम तो हुए हैं लेकिन लचर व्यवस्था ही रफ्तार को बार-बार ब्रेक लगा रही है। विकास खंड स्तरीय क्लस्टर केंद्रों पर टीकाकरण दो-चार दिन ही हो सका। शनिवार को इन केंद्रों पर टीकाकरण फिर ठप हो गया। अन्य केंद्रों में 14957 को ही टीके लग सके। इनमें 12062 को पहली और 2895 को दूसरी डोज लगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:38 PM (IST)
फिर गहराया संकट, 14957 को लग सके टीके
फिर गहराया संकट, 14957 को लग सके टीके

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लाभार्थियों के भरोसे पर कायम तो हुए हैं लेकिन, लचर व्यवस्था ही रफ्तार को बार-बार ब्रेक लगा रही है। विकास खंड स्तरीय क्लस्टर केंद्रों पर टीकाकरण दो-चार दिन ही हो सका। शनिवार को इन केंद्रों पर टीकाकरण फिर ठप हो गया। अन्य केंद्रों में 14957 को ही टीके लग सके। इनमें 12062 को पहली और 2895 को दूसरी डोज लगी।

टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों की लंबी कतारें और एक-दूसरे से पहले टीके लगवाने की होड़ सभी केंद्रों पर कायम है। जिले में अब तक 11,38,090 लोग टीका लगवा चुके हैं। सबसे बड़े केंद्र मेडिकल कालेज परिसर में पुलिस कर्मियों को अब भी मशक्कत करनी पड़ रही है। यहां शनिवार को 1407 को टीके लगाए गए। इसमें पिंक बूथ यानी महिला स्पेशल सत्र में 180, विदेश जाने वाले 70 लोगों और कोवैक्सीन की दूसरी वाले 203 लोगों को टीके लगाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. तीरथलाल ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट खुलेगी। जिनकी उम्र 45 साल या इससे अधिक है उनके रजिस्ट्रेशन मौके पर भी किए जाएंगे।

---- दो लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : कोरोना संक्रमण फैलने के क्रम में अब कुछ राहत है। शनिवार को दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई जबकि जांच 7269 नमूनों की हुई थी। आठ लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी का कहना है कि केस अब कम होने लगे हैं। सामूहिक प्रयास ऐसे ही होता रहे, लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं तो जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी