रैन बसेरे में दारोगा ने जमा रखा है अवैध कब्जा Prayagraj News

कई दिन तक कमरा खाली न करने पर रैन बसेरे के कर्मचारियों ने अपने प्रभारी राजकुमार द्विवेदी से इसकी शिकायत की। इसके बाद पता चला कि महेश प्रसाद अल्लापुर चौकी के प्रभारी हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 03:37 PM (IST)
रैन बसेरे में दारोगा ने जमा रखा है अवैध कब्जा Prayagraj News
रैन बसेरे में दारोगा ने जमा रखा है अवैध कब्जा Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : ये भी खूब रही। रैन बसेरा बना तो है गरीबों के लिए लेकिन रहते हैं दारोगा बाबू। ढाई महीने से रैन बसेरे का एक कमरा अपने नाम किए हुए हैं। बात खुलने के बाद अब पुलिसिया रौब दिखा रहे हैं। रैन बसेरे के प्रभारी ने इसकी शिकायत महापौर से की है।

सड़क के किनारे रात गुजारने व गरीबों के लिए अल्लापुर के बाघंबरी गद्दी के पास मॉडर्न रैन बसेरा बनाया गया है। दारोगा महेश प्रसाद ने अपनी पहचान छिपाते हुए रैन बसेरे के एक कमरे को ले लिया। कई दिन तक कमरा खाली न करने पर रैन बसेरे के कर्मचारियों ने अपने प्रभारी राजकुमार द्विवेदी से इसकी शिकायत की। इसके बाद पता चला कि महेश प्रसाद अल्लापुर चौकी के प्रभारी हैं। ढाई महीने से वह परिवार वाले कमरे में निश्शुल्क रह रहे हैं। कर्मचारी उनसे कमरा खाली करने के लिए कहता है तो वह वर्दी का रोब दिखाकर उसे चुप करा देते हैं। पिछले दिन सूडा की सहायक निदेशक पूजा अग्निहोत्री ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया तो कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की। उन्होंने रजिस्ट्रर में शिकायत दर्ज करते हुए दारोगा से शीघ्र कमरा खाली कराने के लिए निर्देश दिया। उसके पश्चात रैन बसेरे के प्रभारी ने इसकी शिकायत मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी से की है। महापौर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि रैन बसेरे गरीब लोगों के लिए होते हैं। इस संबंध में एसएसपी को पत्र भेजा जाएगा। दारोगा को रैन बसेरा खाली करना ही होगा। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि  गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी