वॉलीबाल प्रतियोगिता में आज होगी सेमीफाइनल मुकाबले की टक्‍कर Prayagraj news

सेवन स्टार क्लब ने फ्रेंड्स क्लब मेजा को 25-1823-25 और 25-16 अंकों से शिकस्त दी। पीआरसी इलाहाबाद ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर 25-13 और 25-23 से जीत दर्ज की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:57 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:57 AM (IST)
वॉलीबाल प्रतियोगिता में आज होगी सेमीफाइनल मुकाबले की टक्‍कर Prayagraj news
वॉलीबाल प्रतियोगिता में आज होगी सेमीफाइनल मुकाबले की टक्‍कर Prayagraj news

प्रयागराज,जेएनएन । डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से कृषि विश्वविद्यालय नैनी परिसर में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास ने न्यू कैंट केंद्रीय विद्यालय की टीम को 25-17 और 25-20 अंकों से हराया। केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट ने महिला ग्राम इंटर कॉलेज को 25-22 और 25-23 अंकों से हराया।

सेमीफाइनल की विजेता टीमें खेलेंगी फाइनल

पुरुष वर्ग में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने एयर फोर्स बमरौली को 25-22, 23-25 और 25-18 अंकों से हराया। पीआरसी इलाहाबाद ने पीएसी नैनी को 25-20 और 25-16 अंकों से हराया। भारत स्काउट क्लब ने सीडीए पेंशन को 25-19,16-25 और 25-17 अंको से हराया। अंसार क्लब मंडोर ने यूनिटी क्लब नैनी को 25-17 और 25-18 अंकों से हराया। सेवन स्टार क्लब ने फ्रेंड्स क्लब मेजा को 25-18,23-25 और 25-16 अंकों से शिकस्त दी। पीआरसी इलाहाबाद ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर 25-13 और 25-23 से जीत दर्ज की। कृषि विश्वविद्यालय ने छिवकी को 25-18 और 25-14 अंको से हराया। 20 नवंबर को सुबह दस बजे से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले के दोनों मैचों में कडी टक्‍कर होगी। सेमीफाइनल मुकाबला जीतने वाली टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी।

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में होगी कांटे की टक्‍कर 

महिला वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली टीमे म्‍योहाल एकेडमी और रंजीत सिंह स्‍पोटर्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स हैं। इनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम चैंपियन बनेगी। अभी तक दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया है। ऐसे में फानइल मुकाबला काफी रोचक होगा।

chat bot
आपका साथी