प्रयागराज में कयामत बनी कोरोना की दूसरी लहर, आठ लोगों ने गंवा दी जान, अस्पतालों में अफरातफरी का आलम

डाक्टर हड़बड़ी में हैं और संक्रमित मरीजों में जबर्दस्त घबराहट है। सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 1700 को भी पार कर गया। बीते 24 घंटे में कुल 1704 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। अस्पतालों में बेड के लिए अब सिफारिश तक करानी पड़ रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:17 PM (IST)
प्रयागराज में कयामत बनी कोरोना की दूसरी लहर, आठ लोगों ने गंवा दी जान, अस्पतालों में अफरातफरी का आलम
अस्पतालों में बेड के लिए अब सिफारिश तक करानी पड़ रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना का दूसरा वैरिएंट कयामत बनकर आया है। इसका आभास न जनता को था न ही डाक्टरों को। इससे जान गवांने वालों का आकड़ा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी आठ लोगों की मौत हो जाने से कोविड अस्पतालों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

अस्पतालों में चारो तरफ अफरा तफरी, मरीजों में घबराहट

डाक्टर हड़बड़ी में हैं और संक्रमित मरीजों में जबर्दस्त घबराहट है। सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 1700 को भी पार कर गया। बीते 24 घंटे में कुल 1704 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। अस्पतालों में बेड के लिए अब सिफारिश तक करानी पड़ रही है। 


फेफड़े पर घातक असर डाल रहा है नया स्ट्रेन

नए संक्रमित लोगों में डाक्टर, शिक्षक, इंजीनियर, अधिवक्ता, बैंक कर्मी, कुछ अन्य सेवाओं तथा कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हैं। डाक्टरों की परेशानी इस बात को लेकर है कि कोरोना का नया वैरिएंट संक्रमितों के फेफड़े पर व्यापक रूप से असर डाल रहा है। इससे ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो रहा है। जबकि वार्डों में भर्ती मरीज में आती घबराहट और उनके स्वजन के लगातार फोन आने, कई लोगों द्वारा किसी न किसी बात पर नाराजगी जताने से भी कोविड अस्पताल में लगी टीम हड़बड़ी में है।

कोविड अस्पतालों की स्थिति

-एसआरएन कोविड अस्पताल-336 मरीज

-बेली अस्पताल- 167 मरीज

-यूनाइटेड मेडिसिटी-146 मरीज

-एसआरएन से 22 लोग डिस्चार्ज हुए

-होम आइसोलेशन से 268 लोग डिस्चार्ज हुए

-12049 लोगों के सैंपल लिए गए

chat bot
आपका साथी