माघ मेला के बाद भी गुलजार रहेगा संगम क्षेत्र, डेवलप करने के लिए शुरू कर दी है मेला प्रशासन ने तैयारी

पिछले करीब दो महीने से माघ मेला क्षेत्र में देश भर से लोगों के आवागमन की वजह से लगातार रौनक बनी रही। बढ़िया प्रकाश व्यवस्था के कारण लोग रात में भी संगम में डुबकी लगाते रहे मगर अब मेला समाप्ति के बाद लोगों का आना कम हो सकता है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:58 AM (IST)
माघ मेला के बाद भी गुलजार रहेगा संगम क्षेत्र,  डेवलप करने के लिए शुरू कर दी है मेला प्रशासन ने तैयारी
माघ मेला के बाद भी संगम क्षेत्र गुलजार रहेगा। मेला प्राधिकरण संगम क्षेत्र को डेवलप करेगा।

प्रयागराज, जेएनएन। माघ मेला के बाद भी संगम क्षेत्र गुलजार रहेगा। मेला प्राधिकरण संगम क्षेत्र को डेवलप करेगा। इसे देखते हुए सोमवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने आइट्रिपलसी सभागार मेें मेला प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली ताकि काम को शुरू कर जल्द पूरा किया जा सके। 

जिलाधिकारी ने ली मेला प्राधिकरण की बैठक

उन्होंने कहा कि अक्षयवट मार्ग और संगम अपर मार्ग पर सालभर बिजली, पानी, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की उपस्थिति रहेगी। संगम तक सड़क एवं बिजली की व्यवस्था होने से श्रद्धालु, तीर्थयात्री एवं पर्यटक वहां तक आसानी से जा सकेंगे। कहा कि संगम क्षेत्र में मेला अवधि को छोड़कर शेष अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं बेहतर की जाएगी। सेना की भूमि को छोड़कर स्थल को विकसित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में बन रहे स्थाई टॉयलेट, स्टेज एवं फ्लोटिंग जेट्टी के कार्यों की प्रगति समीक्षा की।

संगम क्षेत्र का विकास होने से लोगों की आमद बनी रहेगी

माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के बाद कल्पवास समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मेले से जुड़े सभी वेंडर्स का भुगतान समय से कर दिया जाए। माघ मेला के प्रभारी अधिकारी विवेक चतुर्वेदी, मेला प्राधिकरण के प्रबंधक विवेक शुक्ला, डॉ. आरएस ठाकुर, डॉ. विमलेदु शेखर आदि थे। पिछले करीब दो  महीने से माघ मेला क्षेत्र में देश भर से लोगों के आवागमन की वजह से लगातार रौनक बनी रही। बढ़िया प्रकाश व्यवस्था के कारण लोग रात में भी संगम में डुबकी लगाते रहे मगर अब मेला समाप्ति के बाद लोगों का आना कम हो सकता है। संगम क्षेत्र का विकास होने से लोगों की आमद बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी