Coronavirus infection का असर हुआ कम, प्रयागराज से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्‍या बढ़ी

सोमवार को कुल छह शहरों के लिए उड़ानें रही और 711 लोगों का आवागमन हुआ।उम्मीद जताई जा रही है कि हालात में और सुधार होने के साथ यात्रियों की संख्या तो बढेगी ही साथ ही सभी 11 शहरों के लिए उड़ानों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:20 AM (IST)
Coronavirus infection का असर हुआ कम, प्रयागराज से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्‍या बढ़ी
कुल छह शहरों के लिए उड़ानें रही और 711 लोगों का आवागमन हुआ।

 प्रयागराज,जेएनएन। सामान्य दिनों में प्रयागराज एयरपोर्ट से 1500 से 1600 यात्रियों का आवागमन होता था। लेकिन, कोरोना संक्रमण का ग्रहण लगने पर यात्रियों की संख्या आधी से भी कम हो गई। अब संक्रमण की दर कम हो गई है तो धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि हालात में और सुधार होने के साथ यात्रियों की संख्या तो बढेगी ही, साथ ही सभी 11 शहरों के लिए उड़ानों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

  बस, ट्रेन के साथ प्‍लेन से सफर करने वाले यात्री बढ़े

कोरोना कफ्र्यू खत्म होने के बाद ट्रेन और बसों के अलावा प्लेन में भी यात्री बढऩे लगे हैैं। 11 और 12 जून को जाने वाले यात्रियों के आंकड़े यही गवाही दे रहे हैैं। इन तारीखों में क्रमश: 812 व 757 यात्रियों ने फ्लाइट पकड़ी। इससे पहले 10 जून को यह संख्या 380 थी। वैसे यात्रियों की कमी से अभी पूरे 11 शहरों के लिए उड़ान नहीं है। लेकिन, इसमें भी इजाफा हो रहा है। जून में अब तक सबसे कम एक और आठ को क्रमश: 182 व 168 लोगों ने हवाई सफर किया। छह दिन चार शहरों के लिए विमानों ने उड़ान भरी। जबकि चार दिन पांच शहरों और एक-एक दिन छह व आठ शहरों के लिए विमानों का संचालन हुआ। लेकिन, इस माह से यात्रियों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।

छह शहरों के लिए रहीं उड़ान, 711 यात्रियों ने किया आवागमन

कोरोना कफ्र्यू से राहत मिलने के बाद अब जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लौट रही है। सोमवार को कुल छह शहरों के लिए उड़ानें रही और 711 लोगों का आवागमन हुआ। बता दें कि प्रयागराज एयरपोर्ट से निजी विमानन कंपनी इंडिगो के विमान मुंबई, पुणे, गोरखपुर, दिल्ली, रायपुर, भुवनेश्वर, देहरादून, भोपाल व कोलकाता और एयर इंडिया के विमान दिल्ली और बिलासपुर के लिए उड़ान भरते हैं।

तारीख-यात्रियों की संख्या-कुल उड़ानें

एक-182-08

दो-715-08

तीन-352-10

चार-628-08

पांच-331-10

छह-574-10

सात-619-08

आठ-168-08

नौ-626-08

10-380-10

11-812-12

12-757-16

13-915-08

14-711-12

chat bot
आपका साथी