चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूट ले गए बदमाश Prayagraj News

चित्रकूट पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने एक दुकान पर कार रुकवाई और चाय पी। इसके बाद आगे के लिए रवाना हुए। कुछ दूर जाने पर हिमांशु को मिठाई खाने को दी। मिठाई खाते ही वह अचेत हो गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:13 PM (IST)
चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूट ले गए बदमाश Prayagraj News
चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूट ले गए बदमाश Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  सिविल लाइंस से पहले तो कुछ बदमाशों ने चित्रकूट के लिए एक कार बुक कराई और फिर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार लेकर चंपत हो गए। अचेतावस्था में चालक को सड़क किनारे फेंक दिया। होश आने पर वह सिविल लाइंस थाने पहुंचा और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। सिविल लाइंस पुलिस मुकदमा‍ दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लगी है।

बुकिंग पर कार चलाता है हिमांशु गुप्‍ता

कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी मोतीलाल गुप्ता का पुत्र हिमांशु गुप्ता बुकिंग पर कार चलाता है। दो दिन पहले सिविल लाइंस में उसे कुछ लोग मिले और चित्रकूट के लिए कार बुक कराई। वह सभी को लेकर रवाना हुआ।

चित्रकूट से पहले खिला दी थी कार चालक को मिठाई

चित्रकूट पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने एक दुकान पर कार रुकवाई और चाय पी। इसके बाद आगे के लिए रवाना हुए। कुछ दूर जाने पर हिमांशु को मिठाई खाने को दी। मिठाई खाते ही वह अचेत हो गया।

बेहोशी की हालत में रोड के किनारे फेंककर भाग निकले बदमाश

बेहोशी की हालत ने उसे बदमाशों ने सड़क के किनारे फेंक दिया। उसकी जेब से हजारों रुपये निकाल कर कार लेकर फरार हो गए। होश आने पर हिमांशु ने आसपास के लोगों से आपबीती बताई और किसी प्रकार अपने घर पहुंचा। इसके बाद पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

चौक से दो आभूषण कारोबारी समेत कई को उठाया

कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर में कारोबारी के घर एक करोड़ की चोरी के मामले में मंगलवार को पुलिस ने चौक से दो आभूषण कारोबारियों समेत कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। पुलिस हिरासत में दो बदमाशों ने चोरी के जेवरातों में कुछ इन लोगों के यहां बेचने की बात बताई थी। इसके अलावा जो अन्य लोग थाने लाए गए हैं, उनको चोरी के रुपये उधार दिए गए थे। अशोक नगर के रहने वाले अरविंद के यहां नकदी समेत एक करोड़ की चोरी हुई थी। मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है।

chat bot
आपका साथी