Fraud in Electricity Bill : जांच कमेटी ने कब्जे में लिए कई अहम दस्तावेज Prayagraj News

भदोही के एसई तथा उप मुख्य लेखाधिकारी पवन अग्रवाल तथा अधिशासी अभियंता (आइटी सेल) भारत भूषण की टीम ने जांच की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:22 PM (IST)
Fraud in Electricity Bill : जांच कमेटी ने कब्जे में लिए कई अहम दस्तावेज Prayagraj News
Fraud in Electricity Bill : जांच कमेटी ने कब्जे में लिए कई अहम दस्तावेज Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  बिजली बिल में करोड़ों रुपये के घपले की जांच कर रही उच्च स्तरीय कमेटी ने कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) के.बालाजी के निर्देश पर बनी कमेटी के सदस्यों ने दो दिनों तक प्रयागराज में रहकर जांच की है। माना जा रहा है कि जांच का दायरा कौशांबी, प्रतापगढ़ व फतेहपुर तक जा सकता है।

हंडिया में 88 लाख रुपये तथा फूलपुर में 02 करोड रुपये की अनियमितता सामने आई

जिले में पिछले लगभग छह माह से बिजली बिल में अनियमितता हो रही थी। शिकायत मिलने पर इसकी जांच गंगापार के अधीक्षण अभियंता आनंद कुमार पांडेय कर रहे थे। मामला कई करोड़ रुपये से ज्यादा का निकला तो उन्होंने एमडी और यूपीपीसीएल के चेयरमैन से उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की सिफारिश की। इसके बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने मीरजापुर के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार पांडेय व भदोही के अधीक्षण अभियंता निसार अहमद को क्रमश: हंडिया व फूलपुर से जुड़ी शिकायत की जांच का निर्देश दिया। हंडिया में 88 लाख रुपये तथा फूलपुर में दो करोड़ रुपये की अनियमितता सामने आई है। मीरजापुर के एसई पिछले हफ्ते जांच करने आए थे।

कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ

मंगलवार और बुधवार को भदोही के एसई तथा उप मुख्य लेखाधिकारी पवन अग्रवाल तथा अधिशासी अभियंता (आइटी सेल) भारत भूषण की टीम ने जांच की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों तथा चार बड़े अधिकारियों से पूछताछ की गई। घपले से संबंधित फाइलें भी ली गई हैैं।

 नपेंगे कई और कर्मी और अफसर

प्रकरण की विजिलेंस जांच कराने संबंधी ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बाद माना जा रहा है कि कई और कर्मचारी तथा अफसर जांच की जद में आ सकते हैैं। कुछ पुराने कर्मचारी भी फंस सकते हैैं। बताते चलें कि हंडिया और फूलपुर में दो कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी