पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित को लगी गोली, भर्ती

जासं प्रयागराज सोरांव थाना क्षेत्र के फाफामऊ गंगा कछार में बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ होती रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 06:00 AM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित को लगी गोली, भर्ती
पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित को लगी गोली, भर्ती

जासं, प्रयागराज : सोरांव थाना क्षेत्र के फाफामऊ गंगा कछार में बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित राजाबाबू सरोज के पैर में गोली लग गई। उसे जख्मी हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में उसने बताया है कि मनीष पुत्र स्व. अच्छे लाल की हत्या करके लाश को गंगा में फेंक दिया गया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस गुरुवार को गंगा में मनीष के शव की तलाश करेगी। साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात से पुराना फाफामऊ निवासी मनीष कुमार सरोज गायब है। मंगलवार को कछार में उसकी जंजीर और खून के निशान मिले थे। परिवार वालों ने मामले में रसूलाबाद शिवकुटी के आशीष, ननके, राजाबाबू सरोज, मंजीत और आकाश उर्फ नागा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नामजद आरोपितों की तलाश में बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश दी तो वह नहीं मिले। तब शक के आधार पर कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ की गई। इसी दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले, जिसके आधार पर गंगा में आशीष की तलाश शुरू हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का दावा है कि बुधवार देर रात जब कछार में अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, तभी राजाबाबू की लोकेशन मिल गई। सोरांव पुलिस और एसओजी गंगापार ने जब उसकी घेराबंदी की तो राजाबाबू ने पुलिस पर फायरिग शुरू कर दी। जवाबी फायरिग में उसके एक पैर में गोली लग गई। फिर उसे उपचार हेतु स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। एसपी गंगापार धवल जायसवाल का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान एक नामजद आरोपित के पैर में गोली लगी है। उसने बताया है कि मनीष की हत्या करके लाश को गंगा में फेंक दिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी