पंचायत चुनाव पहली बार मतदान कर युवा बदलेंगे गांव की तस्वीर, Pratapgarh में वोट देने के लिए उत्साहित हैं नौजवान

आगामी पंचायत चुनाव में हजारों नए वोटर मतदान करेंगे। 18 साल की उम्र पार कर चुके ये नौजवान गांवों के विकास में अपनी अहमियत मतदान के जरिए साबित करेंगे। उनमें खासा उत्साह भी है। ऐसे कुछ युवाओं से बात की गई।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:33 AM (IST)
पंचायत चुनाव पहली बार मतदान कर युवा बदलेंगे गांव की तस्वीर, Pratapgarh में वोट देने के लिए उत्साहित हैं नौजवान
18 साल की उम्र पार कर चुके ये नौजवान गांवों के विकास में अपनी अहमियत मतदान के जरिए साबित करेंगे।

प्रयागराज, जेएनएन। आगामी पंचायत चुनाव में हजारों नए वोटर मतदान करेंगे। 18 साल की उम्र पार कर चुके ये नौजवान गांवों के विकास में अपनी अहमियत मतदान के जरिए साबित करेंगे। उनमें खासा उत्साह भी है। ऐसे कुछ युवाओं से बात की गई। आप भी जानिए आखिर क्या नजरिया रखते हैं नौजवान।   

गांव का प्रधान ईमानदार होना चाहिए। उसे व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं होना चाहिए। युवा वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं से लाभन्वित करे, ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सके। मैं अपना पहला वोट ऐसे ही  योग्य उम्मीदवार को देने का निर्णय लिया है।

- धर्मेंद्र कुमार  

जो गांव के विकास को लेकर प्रयासरत हो। युवाओं व गरीबों को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करे। वह अपने गांव की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दे। समाज के हर वर्ग का ख्याल रखे। ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करने का इरादा बनाया है। 

-संदीप यादव  

ग्राम सभा का प्रधान ऐसा होना चाहिए जो जीतने के बाद लोगों के बीच आकर उनकी समस्याएं सुने। ग्राम प्रधान का शिक्षित होना जरूरी है। उसमें राष्ट्र प्रेम की भावना हो। ईमानदारी से काम करने वाला हो। मैं सोच-समझकर ऐसे ही प्रत्याशी को मत दूंगी। 

- कीर्ति  

गांव का प्रधान चरित्रवान व ईमानदार होना चाहिए। चुनाव में उम्मीदवार का चयन करते समय उसमें व्याप्त गुणों एवं योग्यता पर ध्यान देना चाहिए।  रोजगार, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने वाला हो। ऐसे उम्मीदवार को ही मत दूंगी। 

- स्वीटी 

मैं इंटर की छात्रा हूं। पहली बार मतदाता सूची में नाम शामिल हुआ है। इसकी जानकारी होने पर काफी खुशी हो रही है। साफ छवि वाले और गांव में गरीब वर्ग व बेसहारा लोगों की मदद करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करूंगी। अपना मत कतई खराब नहीं करूंगी। और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगी। 

- रूबी 

पहली बार भी मैने मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन नाम नहीं बढ़ा। दूसरी बार फिर आवेदन किया तो मेरा नाम मतदाता सूची में शामिल हो गया। गांव में कई प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मैं अपना मत सोच समझकर ही दूंगा। खासकर सामाजिक व शिक्षित प्रत्याशी को ही मत दूंगा। 

- रोहित 

chat bot
आपका साथी