कौशांबी में बहन के घर आए युवक की कुएं में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

बहन ने बताया कि अंधेरा होने के कारण उसका भाई रात के समय कुएं में गिरा होगा। इस संबंध में इंस्पेक्टर पीके राय का कहना है कि फिलहाल परिवार के लोग किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:19 PM (IST)
कौशांबी में बहन के घर आए युवक की कुएं में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
बहन के घर आए युवक की कुएं मेें लाश मिलने से सनसनी।

प्रयागराज,जेएनएन। यूपी के कौशांबी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावां गांव में बहन के घर आए युवक की लाश एक ईंट भटठे के समीप कुएं में पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों ने रात के अंधेरे में कुएं में गिरने की आशंका जाहिर की है।

प्रिटिंग प्रेस में करता था काम

सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोरियों निवासी गिरधारीलाल की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसका 38 वर्षीय बेटा विनय कुमार प्रयागराज के तेलियरगंज स्थित एक प्रिटिंग प्रेस में काम करता था। उसकी बहन शांति की शादी निधियावां गांव में हुई थी। शांति ने बताया कि भाई विनय बीते दिनों उससे मिलने के लिए आया था। शांति गांव के बाहर स्थित एक ईंट भटठे पर काम करती है। गुरुवार को विनय गोरियों गांव जाने की बात कहकर निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। बहरहाल शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग ईंट भटठे की तरफ बकरियां चराने गए थे। इस बीच लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो विनय की लाश पड़ी थी। इसकी खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी होने पर रोती-बिलखती बहन भी आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और बहन से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

बहन ने बताया कि अंधेरा होने के कारण उसका भाई रात के समय कुएं में गिरा होगा। इस संबंध में इंस्पेक्टर पीके राय का कहना है कि फिलहाल परिवार के लोग किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी