प्रयागराज में कारोबारी के बेटे-बहू ने की खुदकुशी, छह माह पहले हुई थी शादी, क्‍या थी वजह, तलाश रही पुलिस

बेटे और बहू की मौत से उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। इंस्‍पेक्‍टर नैनी का कहना है कि घरवाले भी कुछ नहीं बता पा रहे है कि आखिर दोनों ने ऐसा कदम क्‍यों उठाया। फिलहाल जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:47 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:29 AM (IST)
प्रयागराज में कारोबारी के बेटे-बहू ने की खुदकुशी, छह माह पहले हुई थी शादी, क्‍या थी वजह, तलाश रही पुलिस
प्रयागराज में दंपती शिवम और नेहा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

प्रयागराज,जेएनएन। जिले में यमुनापार के नैनी थाना क्षेत्र के डांडी बाजार में जूता कारोबारी के बेटे और बहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह देर तक बेटे और बहू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला ताे घरवाले पहुंचे। खिड़की से देखा तो अंदर कमरे का नजारा देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन सरक गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। नैनी पुलिस पहुंची और शवों को उतारकर अस्‍पताल ले गई। जहां डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कपड़े की दुकान पर बैठता था शिवम

नैनी में डांडी बाजार निवासी शंकर लाल केसरवानी की घर में ही कपड़े, बर्तन और किराना की दुकान है। उनके दो बेटों में शिवम केसरवानी बड़ा था। वह 32 साल का था। वह कपड़े की दुकान देखता था।

छह माह पहले हुई थी शादी

छह माह पहले उसकी शादी घूरपुर निवासी श्‍यामबाबू केसरवानी की बेटी नेहा के साथ धूमधाम से हुई थी। दोनों शादी के बाद बहुत खुश थे। सोमवार शाम नेहा के घरवाले आए थे। तब तक भी सब कुछ ठीकठाक था। उनके जाने के बाद शिवम और नेहा ऊपरी तल पर स्थित अपने कमरे में चले गए। शिवम के परिवार के अन्‍य सदस्‍य नीचे अपने कमरे में सो गए।

सुबह देर तक नीचे न आने पर घरवाले बुलाने पहुंचे

सुबह देरतक नेहा और शिवम के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवाले परेशान हो गए। जबकि रोज सात बजे नेहा जरूर नीचे आ जाती थी। इस पर घरवाले उन्‍हें बुलाने ऊपर गए। अंदर कमरे का नजारा देखकर चीख पड़े। सूचना पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पंखे से चुल्‍ले से झूल रहे नेहा और शिवम को नीचे उतारा। पुलिस कर्मियों को उनके शरीर में गर्मी महसूस हुई तो आनन फानन में लेकर अस्‍पताल भागे। लेकिन उनकी सांसे थम चुकी थी। डॉक्‍टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है

शिवम के घरवाले भी नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर क्‍या वजह थी जो दोनों ने ऐसा कदम उठाया। बेटे और बहू की मौत से उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। इंस्‍पेक्‍टर नैनी का कहना है कि घरवाले भी कुछ नहीं बता पा रहे है कि आखिर दोनों ने ऐसा कदम क्‍यों उठाया। फिलहाल जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी