नगर भ्रमण पर निकले प्रयागराज के नगर देवता वेणी माधव, बैंडबाजा के साथ धूमधाम से निकली यात्रा

पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज के नगर देवता भगवान वेणी माधव की नगर भ्रमण यात्रा धूमधाम से निकाली गई। ध्वज-पताका बैंडबाजा के साथ निकली यात्रा में संत व श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा जिस मार्ग से गुजरी वहां वेणी माधव का दर्शन करने लोगों की भारी भीड़ जुटी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:21 PM (IST)
नगर भ्रमण पर निकले प्रयागराज के नगर देवता वेणी माधव, बैंडबाजा के साथ धूमधाम से निकली यात्रा
भगवान वेणी माधव का पूजन कर उनके विग्रह को पुष्प से सजे रथ पर विराजमान कराया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज के नगर देवता भगवान वेणी माधव की नगर भ्रमण यात्रा धूमधाम से निकाली गई। ध्वज-पताका, बैंडबाजा के साथ निकली यात्रा में संत व श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा जिस मार्ग से गुजरी वहां वेणी माधव का दर्शन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। जगह-जगह पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत किया गया।

संत व श्रद्धालु हुए नगर यात्रा में शामिल 

सर्वप्रथम वेणी माधव मंदिर दारागंज में मंत्रोच्चार के बीच भगवान वेणी माधव का पूजन कर उनके विग्रह को पुष्प से सजे रथ पर विराजमान कराया गया। सांसद केशरी देवी पटेल, जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि, वेणी माधव मंदिर की व्यवस्थापिका डॉ. वैभव गिरि, अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक स्वामी महेशाश्र व अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी सहित अन्य संतों ने भगवान वेणी माधव के स्वरूप की आरती उतारकर यात्रा का आरंभ कराया।

 

मध्य प्रदेश से भी आए थे कलाकार

यात्रा में कलश लेकर चल रही महिला भक्त मंडल, ध्वजा-पताका, मध्य प्रदेश के सागर जिले से वाद्ययंत्र लेकर आए कलाकार करतब दिखाते हुए चल रहे थे। यात्रा निराला चौराहा, डॉ. प्रभात शास्त्री मार्ग, नागवासुकी मंदिर से बख्शी त्रिमुहानी, बड़ी कोठी से मध्य दारागंज स्थित धकाधक चौराहे पर पहुंची। वहां प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मराज पांडेय, भाजपा नेता अनुपमा पांडेय, संगम विश्व धरोहर महा अभियान के संयोजक तीर्थराज पांडेय 'बच्चा भैया, विष्णु दयाल आदि ने केसर का तिलक लगाकर भक्तों का स्वागत किया। इसके बाद मंदिर जाकर यात्रा समाप्त हुई। यात्रा में विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि, छोटी गुरु, मधवेंद्र त्रिपाठी, सर्वदा तिवारी, मधु चकहा, जितेंद्र्र गौड़, कुल्लू यादव, पार्षद अल्पना निषाद, दुकान जी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी