बच्चों ने पिता से मुंह फेरा, मामा के साथ गए, प्रयागराज पुलिस ने रीवा पुलिस को दी मामले की जानकारी

कीडगंज पुलिस ने रीवा पुलिस को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। प्रकरण की जांच कर इसके निस्तारण के लिए वार्ता की। इंस्पेक्टर कीडगंज का कहना है कि रोहिणी के पति से पूछताछ की गई लेकिन वह खामोश ही रहा। यही कहता रहा कि उससे गलती हो गई ।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:31 AM (IST)
बच्चों ने पिता से मुंह फेरा, मामा के साथ गए, प्रयागराज पुलिस ने रीवा पुलिस को दी मामले की जानकारी
कीडगंज पुलिस ने रीवा पुलिस को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

प्रयागराज,जेएनएन। कीडगंज थाना क्षेत्र के नए यमुना पुल से मंगलवार शाम नदी में छलांग लगाने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों के मामले की जानकारी रीवा पुलिस को दी गई है। कीडगंज पुलिस ने सभी का नाम, पता बताते हुए मामले की जांच करने की बात कही है। वहीं, मंगलवार देर रात नदी में छलांग लगाने वाले परिवार के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।

यह था मामला

मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के नई गढ़ी थानांतर्गत परसदा गागी गांव निवासी रामकृष्ण तिवारी की पत्नी रोहिणी तिवारी ने मंगलवार शाम एक बेटे व तीन बेटियों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। नाविकों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। कीडगंज पुलिस ने सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया था। कीडगंज इंस्पेक्टर रोशन लाल ने रोहिणी के बच्चों से बातचीत की तो पता चला कि पारिवारिक कलह से तंग आकर उन लोगों ने यह कदम उठाया था। सूचना उनके घरवालों को दी गई तो देर रात रोहिणी का पति रामकृष्ण तिवारी कई लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा। हालांकि, बच्चों ने अपने पिता से बात नहीं की।

कीडगंज पुलिस ने रीवा पुलिस से किया संपर्क

उधर, रोहिणी को अंदरूनी चोट लगने की वजह से अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। बुधवार को रोहिणी का भाई बच्चों को अपने साथ ले गया। वहीं, कीडगंज पुलिस ने रीवा पुलिस को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। प्रकरण की जांच कर इसके निस्तारण के लिए वार्ता की। इंस्पेक्टर कीडगंज का कहना है कि रोहिणी के पति से पूछताछ की गई, लेकिन वह खामोश ही रहा। बस यही कहता रहा कि उससे गलती हो गई है।

chat bot
आपका साथी