TGT-PGT Recruitment: टीजीटी-पीजीटी 2021 भर्ती का आवेदन अब पांच मई तक, दस दिन बढ़ाई गई समय सीमा

TGT-PGT Recruitment Drive 2021 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने आवेदन करने की समय सीमा फिर दस दिन बढ़ा दी है क्योंकि एनआइसी के ई-परीक्षा पोर्टल पर अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। तमाम प्रयास के बाद भी पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड नहीं हो पा रही हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:20 PM (IST)
TGT-PGT Recruitment: टीजीटी-पीजीटी 2021 भर्ती का आवेदन अब पांच मई तक, दस दिन बढ़ाई गई समय सीमा
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश आनलाइन आवेदन मांगा था।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के दौर में भी योगी आदित्यनाथ सरकार रोजगार देने की मुहिम में भी लगी है। प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी अब पांच मई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को आवेदन करने की समय सीमा फिर दस दिन बढ़ा दी है, क्योंकि एनआइसी के ई-परीक्षा पोर्टल पर अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। तमाम प्रयास के बाद भी पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड नहीं हो पा रही हैं।

माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने 15 मार्च को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में रिक्त पदों का विज्ञापन जारी करके आनलाइन आवेदन मांगा था। दोनों के करीब 15 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसलिए आवेदन भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं। इधर, लंबे समय से प्रदेश भर से ये शिकायतें मिल रही थीं कि वेबसाइट चल नहीं रही है। अभ्यर्थी आवेदन का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। चयन बोर्ड से आवेदन की तारीख बढ़ाने और वेबसाइट दुरुस्त करने की मांग हुई है।

उप सचिव की ओर से कहा गया है कि एनआइसी का ई-परीक्षा पोर्टल ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहा है, इससे अभ्यर्थियों को असुविधा हुई है, ऐसे में उन्हें फिर दस दिन का अतिरिक्त समय देने का निर्णय हुआ है। अब आनलाइन पंजीकरण एक मई तक, शुल्क तीन मई तक और आवेदन की अंतिम तारीख पांच मई तय की गई है। पहले 21 अप्रैल तक पंजीकरण व 25 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तारीख तय थी।

प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व सत्यापन स्थगित: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एडेड महाविद्यालयों में प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन स्थगित कर दिया है।

आयोग ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया है। इससे 26, 27, 28, 29, 30 अप्रैल, तीन, चार, पांच, छह, सात, 10 व 11 मई को अभिलेखों का सत्यापन नहीं होगा। इसी प्रकार तृतीय चरण के तहत तीन, चार, पांच, छह, सात, 10, 11, 12 व 13 मई को होने वाला साक्षात्कार भी स्थगित किया गया है।

आयोग के उप सचिव डॉ. शिव जी मालवीय के अनुसार स्थगित साक्षात्कार व सत्यापन की नई तारीख तय होने पर उसे पोर्टल व वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उसी के जरिये समस्त जानकारी मिलेगी।  

chat bot
आपका साथी