मासूम ने कहा-पुलिस अंकल मेरे भाई को मत ले जाइए...! सुनकर पुलिस कर्मियों की भी भर आईं आंखें
वहीं खड़े मृतक के नौ वर्षीय छोटे भाई ने इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा से कहा कि पुलिस अंकल मेरे भाई को मत ले जाइए क्योंकि जिसे पुलिस ले जाती है वह वापस नहीं लौटता। यह सुनकर इंस्पेक्टर ही नहीं वहां खड़े अन्य पुलिस कर्मियों की आंखें भर आईं।
प्रयागराज, जेएनएन। बहुत ही कम ऐसे मामले सामने आते होंगे, जब घटनास्थल पर पहुंचने वाले पुलिस कर्मियों की आंखें नम होती हों। ऐसा ही एक मामला सोमवार की देर शाम प्रयागराज शहर में जार्जटाउन थाना क्षेत्र के न्यू सोहबतियाबाग में हुआ। यहां रहने वाले कक्षा नौ के छात्र सरल मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी थी। सूचना पाकर पुलिस यहां पहुंची।
थाना प्रभारी ने मासूम को सीने से चिपका लिया
थाना प्रभारी जार्जटाउन शिशुपाल शर्मा ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के लिए पुलिस कर्मियों ने लाश को जैसे ही उठाया, वहीं खड़े मृतक के नौ वर्षीय छोटे भाई ने इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा से कहा कि पुलिस अंकल मेरे भाई को मत ले जाइए, क्योंकि जिसे पुलिस ले जाती है वह वापस नहीं लौटता। यह सुनकर इंस्पेक्टर ही नहीं वहां खड़े अन्य पुलिस कर्मियों की आंखें भर आईं। थाना प्रभारी ने मासूम को सीने से चिपका लिया और समझाया।
मंगलवार को पिता के साथ जाना था जौनपुर
सरल को मंगलवार को अपने पिता के साथ जौनपुर जाना था। वह वहीं पर पढ़ता था। उसके पिता वहीं एक कंपनी में काम करते हैं। इधर कुछ दिन पहले सरल अपने स्वजनों के साथ घर आ गया था, जबकि पिता जौनपुर में ही थे। सोमवार को उन्होंने फोन कर कहा था कि वह रात को आएंगे और सुबह सभी को लेकर जौनपुर जाएंगे। हालांकि होनी को कुछ और ही मंजूर था।
किशोर ने प्लास्टिक के पाइप से लगाया फंदा
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के न्यू सोहबतियाबाग निवासी विजय कुमार मिश्र के दो बेटों में बड़ा सरल (14) सोमवार को दिन में सामान्य स्थिति में था। वह अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था। वहीं देर शाम अचानक वह कमरे में गया। वहां प्लास्टिक के पाइप का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। कारण क्या था, इस बारे में परिवार के लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं।