प्रयागराज में चाइनीज मंझे की चपेट में आने से शिक्षक जख्मी, अलोपीबाग फ्लाईओवर पर हादसा

फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। जब तक वह बाइक की रफ्तार पर काबू पाते शर्ट को फाड़ते हुए मांझा गर्दन को जख्मी कर दिया। राहगीरों ने किसी तरह उनके गले से मांझा हटाया जिसके बाद शिक्षक ने अस्‍पताल पर जाकर उपचार कराया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:51 PM (IST)
प्रयागराज में चाइनीज मंझे की चपेट में आने से शिक्षक जख्मी, अलोपीबाग फ्लाईओवर पर हादसा
मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से प्रयागराज में शनिवार को एक शिक्षक जख्मी हो गए हैं। घटना अलोपीबाग फ्लाईओवर पर हुई। उनका अस्‍पताल में इलाज कराया गया। हालांकि संयोग

झूंसी निवासी कमशेन बहादुर एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। शनिवार सुबह वह अकेले बाइक से स्कूल जा रहे थे।

हेलमेट पहने होने के चलते नहीं आई ज्‍यादा चोट

फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। जब तक वह बाइक की रफ्तार पर काबू पाते शर्ट को फाड़ते हुए मांझा गर्दन को जख्मी कर दिया। राहगीरों ने किसी तरह उनके गले से मांझा हटाया, जिसके बाद शिक्षक ने एक क्लीनिक पर जाकर उपचार कराया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अगर कहीं हेलमेट न पहने होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले भी इसी फ्लाईओवर पर मांझे से एक महिला जख्मी हो चुकी है। बैरहना और नए यमुनापुल पर भी कई लोग मांझे की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं।

रोक के बाद भी बिक रहे चाइनीज मांझे

यह हाल तब है जब चाइनीज मांझे पर रोक है। इसके बावजूद मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पतंगबाजी के शौकीन लोग भी खतरनाक मांझे से दूरी नहीं बना रहे हैं, जिसके चलते अक्सर इस तरह की घटना हो रही है।

chat bot
आपका साथी