राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए ताइक्वांडो की टीम रवाना Prayagraj News

प्रयागराज ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शिवभान यादव उपाध्यक्ष निशांत मेहरोत्रा सचिव रंजीत यादव ने बताया कि इसमें 35 खिलाड़ी भाग लेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:14 PM (IST)
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए ताइक्वांडो की टीम रवाना Prayagraj News
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए ताइक्वांडो की टीम रवाना Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : बिजनौर के नजीमाबाद में 18 अक्टूबर से राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगी। इसके लिए प्रयागराज से टीम गुरुवार को रवाना हो गई। प्रयागराज ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शिवभान यादव, उपाध्यक्ष निशांत मेहरोत्रा, सचिव रंजीत यादव ने बताया कि इसमें 35 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक बालिका वर्ग में होगी। टीम के साथ कोच विनोद कुमार, सुनील कुमार और संजय बिंद जाएंगे।

केपी इंटर कालेज में हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता:

दो दिवसीय नगर उत्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुरुवार को केपी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में उमेश खरे, अरुण पांडेय, अश्वनी यादव, डा. अंजना, डा. बृजेश खरे, असलेंद्र सोनकर, डा. संजय, राकेश, ओपी, समरजीत का सहयोग अतुलनीय रहा।

खुर्शीद बने चैंपियन:

उत्तर क्षेत्रीय भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा कैरम प्रतियोगिता में एजीयूपी ने टीम स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया। टीम के खुर्शीद हसन पुरुष एकल वर्ग के विजेता बने। वेटरन वर्ग में यह खिताब अमरेंद्र श्रीवास्तव ने जीता। विजेता टीम को गुरुवार को महालेखाकार प्रथम एस अलहादिनी पांडा ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया। प्रतियोगिता गत माह 27 से 29 सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित की गई गई थी। टीम को उपमहालेखाकार पंकज वर्मा, कुमार चंद्रेश, आरके खरे, एसके शर्मा, संजय भट्टाचार्य ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी