T20 Cricket Competition in Prayagraj: एचआरएस और एचसी अचीवर ने जीते अपने मैच

T20 Cricket Competition in Prayagraj गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में एडवोकेट एसोसिएशन ने 20 ओवर में 124 रन बनाए। जवाब में एचआरएस ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 3 विकेट पर 128 रन बना लिए।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 11:36 AM (IST)
T20 Cricket Competition in Prayagraj: एचआरएस और एचसी अचीवर ने जीते अपने मैच
प्रयागराज में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में एचआरएस और एचसी अचीवर ने अपने-अपने मैच जीते।

प्रयागराज, जेएनएन। शाहिद खान स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का इन दिनों प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में हुए मैच में एचआरएस ने एडवोकेट एसोसिएशन को सात विकेट से पराजित किया। वहीं एचसी अचीवर ने जेएसपीएस को छह विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए।

प्रतियोगिता गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर हुई

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में एडवोकेट एसोसिएशन ने 20 ओवर में 124 रन (श्रेष्ठ यादव 37 नाबाद, अजीत प्रताप सिंह 26, अमन तीन, मो. अहमद दो विकेट) बनाए। जवाब में एचआरएस ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 3 विकेट पर 128 रन (आजाद खान 44 नाबाद, प्रभूति कुमार 35 नाबाद, मयूर सोनकर 22, कार्तिकेय सरन, अमित सिंह व आलोक दुबे एक-एक विकेट) बना लिए। दूसरे मैच में जेएसपीएस क्लब ने 20 ओवर में 123 रन (शैलेंद्र सिंह 32, अरविंद श्रीवास्तव 30, वरुण देव शर्मा व विपिन पांडेय दो-दो विकेट) बनाए। जवाब में एचसी अचीवर ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन (आशुतोष तिवारी 40 नाबाद, नौशाद अहमद 28, अभिजीत सिंह दो विकेट) बना लिए। 

जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री ने किया उद्घाटन

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री राधा रमण मिश्र ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। शाहिद खान के पिता हाईकोर्ट के अधिवक्ता शमीउद्दीन खान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आयोजन सचिव सैफ अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेंट्री अनवर सिद्दीकी ने की। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के संयुक्त मंत्री नरेंद्र मिश्र ‘पिंटू’, एनआइ जाफरी, डब्लू एस सिद्दीकी, मो. मसीह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी