आतंकी जीशान ने प्रयागराज से नहीं बनवाया पासपोर्ट

पाकिस्तान में हथियार चलाने और धमाके की ट्रेनिग लेने वाले आतंकवादी जीशान ने अपना पासपोर्ट प्रयागराज से नहीं बनवाया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 01:12 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 01:12 AM (IST)
आतंकी जीशान ने प्रयागराज से नहीं बनवाया पासपोर्ट
आतंकी जीशान ने प्रयागराज से नहीं बनवाया पासपोर्ट

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : पाकिस्तान में हथियार चलाने और धमाके की ट्रेनिग लेने वाले आतंकी मो. जीशान कमर से जुड़ा एक और तथ्य सामने आया है। पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि उसका पासपोर्ट प्रयागराज से नहीं बना। आशंका है कि उसने दिल्ली निवासी चाचा के घर के पते का उल्लेख पासपोर्ट बनवाने में किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से इस संबंध में स्थानीय पुलिस को अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

जीशान करेली थाना क्षेत्र में जीटीबी नगर, ए ब्लाक मोहल्ले का निवासी है। यहीं उसके वालिद रहते हैं। बीते महीने उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह खाड़ी देश होते हुए पाकिस्तान गया था। पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य दस्तावेजों की छानबीन शुरू हुई। पासपोर्ट रजिस्टर से लेकर दूसरे अभिलेख खंगालने के बाद भी करेली थाने के रिकार्ड में जीशान का नाम नहीं मिला। उसके एक चाचा नई दिल्ली में रहते हैं, जिनके यहां अक्सर वह आता-जाता था। ऐसे में आसार यह हैं कि वह दिल्ली के पते से अपना पासपोर्ट बनवा सकता है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जीशान को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर नैनी स्थित मो. शाहरुख के पोल्ट्री फार्म में रखे गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) की बरामदगी हुई थी। सुरक्षा एजेंसियां कई दिनों तक डेरा जमाए रहीं। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। कुछ दिन बाद आतंकी स्लीपिग माड्यूल के मास्टरमाइंड हुमेदुर रहमान ने करेली थाने में समर्पण किया था, जिसे एटीएस ने दिल्ली पुलिस सेल की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया। शहर के ही शाहरुख व ताहिर मदनी से एटीएस ने लंबी पूछताछ की। आतंकी गतिविधियों में जब उनकी संलिप्तता नहीं मिली तो उन्हें छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी