प्रतापगढ़ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

युवाओं ने लॉक डाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उन्हें पढ़ाने की कवायद की। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन करने की शुरुआत भी की गई। मां दुर्गा का पंडाल सजाया गया तो युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:19 PM (IST)
प्रतापगढ़ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 15 प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित दिया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में विजयदशमी के पर्व पर युवा शक्ति संगठन भरोखन द्वारा फतेहपुर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक पाने वाले 15 प्रतिभागियों का सम्मान हुआ। इन बच्चों को लगातार अध्ययन के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

आदर्श शिक्षकों से मिला बच्चों को सम्मान

युवाओं ने लॉक डाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उन्हें पढ़ाने की कवायद की। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन करने की शुरुआत भी की गई। मां दुर्गा का पंडाल सजाया गया तो युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतिभाशाली बच्‍चे मे‍डल और प्रमाण पत्र पाकर हुए खुश

रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले 15 प्रतिभाशाली बच्चों को गांव के ही आदर्श शिक्षकों के हाथों मेडल और प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मान दिया गया।  बच्‍चे प्रमाण पत्र और मेडल पाकर काफी हर्ष महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर शिवम पटेल, अर्जुन पटेल, हरिश्चंद्र वर्मा, जयराम वर्मा, रामफेर वर्मा, शिव प्रकाश वर्मा, आशीष तिवारी, गौरव त्रिपाठी, अतुल तिवारी, विवेक यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी