हथियारों का तस्कर आया गिरफ्त में, प्रयागराज में एसटीएफ ने पकड़ा तो मिली चार पिस्टल और मैग्जीन

सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास बुधवार को अपराह्न एसटीएफ ने एक पिस्टल तस्कर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि बरामद पिस्टल को प्रतापगढ़ जनपद में बेचना था। उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:48 AM (IST)
हथियारों का तस्कर आया गिरफ्त में, प्रयागराज में एसटीएफ ने पकड़ा तो मिली चार पिस्टल और मैग्जीन
एसटीएफ ने प्रयागराज में तस्कर को गिरफ्तार कर चार अवैध पिस्टल की बरामद

प्रयागराज, जेएनएन। सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास बुधवार को अपराह्न एसटीएफ ने एक पिस्टल तस्कर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि बरामद पिस्टल को प्रतापगढ़ जनपद में बेचना था। उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्हें गिरफ्तार करने पर एसटीएफ को कुछ और अवैध पिस्टल बरामद होने की भी उम्मीद है।

बस अड्डे के पास घेरकर दबोचा

एसटीएफ के एएसपी नीरज पांडेय को बुधवार सुबह सूचना मिली कि सिविल लाइंस बस स्टेशन के पास एक बदमाश पहुंचने वाला है। वह पिस्टलों की तस्करी करता है। खबर पाते ही उन्होंने इंस्पेक्टर केसी राय और अतुल सिंह को गिरफ्तारी के लिए भेजा। कुछ ही देर में बस अड्डे के पास घेराबंदी कर उस बदमाश को पकड़ लिया गया। उसके पास मिले बरामद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चार पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद हुई। पकड़े गए शख्स ने अपना  नाम गुड्डू कुमार निवासी सीताकुंड डीह थाना मोफस्सिल जनपद मुंगेर बिहार बताया।

प्रतापगढ़ में मंगाकर कई जिलों में होती है तस्करी

गुड्डू ने बताया कि उसके गांव का प्रेम कुमार सिंह पूर्वी उप्र में पिस्टल की तस्करी करता है। बरामद हथियार को प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले वीरू पांडेय को बेचना था। डिमांड ज्यादा की गई थी, लेकिन दो दिन पहले बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में पिस्टल बरामद कर लिया था। एएसपी नीरज पांडेय ने बताया कि आठ मार्च 2017 को गुड्डू और प्रेम कुमार सिंह को 11 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों कई जिलों में हथियारों की तस्करी करते हैं। अब तक 150 से अधिक पिस्टल की तस्करी कर चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी