State University: प्रयागराज मंडल में चार दिसंबर से होंगी मेडिकल की परीक्षाएं

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाक्टर कुलदीप सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएएमएस बीयूएमएस (यूनानी) एमएस (यूनानी) बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसकी तैयारी भी लगभग पूरी की ली गई है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:00 AM (IST)
State University: प्रयागराज मंडल में चार दिसंबर से होंगी मेडिकल की परीक्षाएं
राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल के पांच मेडिकल कालेजों की परीक्षाएं चार दिसंबर से शुरू होंगी

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल के पांच मेडिकल कालेजों की परीक्षाएं चार दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डाक्टर कुलदीप सिंह की तरफ से केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया गया है। प्रस्तुत है दैनिक जागरण की खास रिपोर्ट...।

इन विषयों की होनी है परीक्षा

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाक्टर कुलदीप सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएएमएस, बीयूएमएस (यूनानी), एमएस (यूनानी), बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसकी तैयारी भी लगभग पूरी की ली गई है।

पांच कालेज के दो परीक्षा केंद्र

मंडल के तीन जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर) में कुल पांच कालेज हैं। प्रयागराज के हिम्मतगंज में राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज, हंडिया में श्री लाल बहादुर शास्त्री राज्य आयुर्वेदिक महाविद्यालय और रीवा रोड पर ज्योति हास्पिटल नर्सिंग कालेज है। कौशांबी में चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान और फतेहपुर के कश्मीरीपुर में गौसिया यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय है। इनके लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में इस बाबत तैयारी भी शुरू कर दी गई है। 

ये बनाए गए परीक्षा केंद्र

हिम्मतगंज में राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज

हंडिया में श्री लाल बहादुर शास्त्री राज्य आयुर्वेदिक महाविद्यालय

इन बातों का भी रखें ख्याल

परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक गौसिया यूनानी मेडिकल कालेज फतेहपुर और चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान कौशांबी के परीक्षार्थियों का केवल प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रोफेशनल के केवल सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं कराई जाएंगी। अन्य महाविद्यालयों की समयसारिणी के अनुसार परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

नंबर गेम 

04 दिसंबर से तीन जिलों में कराई जाएगी परीक्षा

14 दिसंबर को आखिरी परीक्षा कराने की तैयारी

02 पालियों में कराई जाएगी परीक्षा

09 से 12 बजे पहली पाली की परीक्षा

02 से 05 बचे के बीच दूसरी पाली की परीक्षा कराई जाएगी

chat bot
आपका साथी