माफिया के खिलाफ नए सिरे से शुरू होगा अभियान, एसएसपी ने तलब की फाइल Prayagraj News

नए पुलिस कप्तान ने जिले के माफिया के खिलाफ नए सिरे से अभियान चलाने का आदेश मातहतों दिया है। इसके तहत सबकी फाइलों को तलब किया गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 09:16 AM (IST)
माफिया के खिलाफ नए सिरे से शुरू होगा अभियान, एसएसपी ने तलब की फाइल Prayagraj News
माफिया के खिलाफ नए सिरे से शुरू होगा अभियान, एसएसपी ने तलब की फाइल Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन। माफिया के खिलाफ अब नए सिरे से अभियान चलाया जाएगा। नए पुलिस कप्तान ने इस संबंध में सभी माफिया की फाइल तलब की है। पूर्व सांसद अतीक अहमद, रामलोचन, पप्पू गंजिया जैसे भू माफिया और फरार चल रहे पूर्व विधायक अशरफ आदि पर कानूनी शिकंजा और कसा जाएगा।

प्रयागराज में 62 माफिया चिह्नित किए गए
2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद माफिया को चिह्नित कर उनके खिलाफ तेज कार्रवाई शुरू की गई थी। प्रयागराज में भी 62 माफिया चिह्नित किए गए हैं। भूमि, अपराधी माफिया, खनन, वन माफिया, परिवहन माफिया, ठेकेदार और शराब माफिया की अलग-अलग श्रेणी बनी है। इनकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हर थाने की पुलिस के अलावा एंटी माफिया टास्क फोर्स को भी जिम्मेदारी दी गई।

नए एसएसपी के निशाने पर माफिया भी
पुराने कप्तान के निलंबन के बाद आए नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने अपराध नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत माफिया को भी निशाने पर लिया है। एसएसपी ने बताया कि जबरन जमीनों पर कब्जा कर बेचने वाले माफिया हों या फिर अपराधी माफिया, सब पर नए सिरे से कार्रवाई होगी। गैंगस्टर के मुकदमे लिखकर अवैध ढंग से अर्जित संपत्तियों को भी सीज किया जाएगा।

यह हैं जिले के भू माफिया 
भू माफिया की सूची में पहला नाम अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद का है। इस श्रेणी के 15 माफिया में मोहम्मद अब्बास, पप्पू गंजिया, शेख अबरार, रफतउल्ला, अच्छे, इमरान भी अतीक के करीबी हैं। पूर्व सपा विधायक विजमा यादव का भाई रामलोचन, नैनी इलाके में सक्रिय पूर्व ब्लॉक प्रमुख चाका दिलीप मिश्रा, अरविंद महरा, पूरन त्रिपाठी, प्रदीप महरा, देवेंद्र तिवारी उर्फ रानू, अशोक यादव भी चिह्नित भू-माफिया हैं।

अपराधी माफिया
फरार पूर्व विधायक अशरफ, रफीक उर्फ गुलफुल, एजाज अख्तर, फरहान, जावेद, बच्चा पासी, आबिद, रंजीत पाल, गैंगस्टर राजेश यादव, पिंटू महरा समेत 34 अफराधी माफिया हैं।

वन माफिया 
इस श्रेणी में करेली में करेलाबाग शम्स नगर के शब्बीर हुसैन कुरैशी, सिराज उर्फ सरताज तथा सरफराज अहमद के नाम हैं। वे जंगल में बाघ के शिकार कर उनकी खाल तस्करी के जुर्म में पकडे़ गए थे।

टॉप टेन में पहले नंबर पर पूर्व सांसद अतीक 
पुलिस द्वारा कुछ महीने पहले तैयार की गई जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद का नाम पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ के बाद आबिद, गदऊ पासी, जुल्फिकार उर्फ तोता, फरहान, हरिश्चंद्र पासी, शुभम मिश्र, प्रमोद सोनकर, मुरली, विपिन पांडेय, पिंटू महरा उर्फ अमित, जीतू महरा, रानू उर्फ देवेंद्र तिवारी के नाम हैं। हालांकि फरार चल रहे अशरफ के अलावा ज्यादातर जेल में बंद हैं।
chat bot
आपका साथी