आठ माह बाद उज्जैन और इंदौर के लिए चली स्पेशल ट्रेन Prayagraj News

शुक्रवार को यह ट्रेन प्रयागराज से शाम 0320 बजे प्लेटफार्म नौ से रवाना हुई। पहले सुबह 1010 बजे जाती थी। अब नयी समय सारिणी के मुताबिक यह गाड़ी अगले दिन सुबह 720 बजे उज्जैन पहुंचेगी। अंतिम स्टेशन डॉ. आंबेडकरनगर पर सुबह 945 बजे पहुंचेगी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:52 PM (IST)
आठ माह बाद उज्जैन और इंदौर के लिए चली स्पेशल ट्रेन Prayagraj News
04116 प्रयागराज-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन में पहले दिन करीब 30 फीसद यात्रियों ने सफर किया।

प्रयागराज,जेएनएन। महाकाल के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आठ माह बाद प्रयागराज जंक्शन से उज्जैन और इंदौर होते हुए डॉ. आंबेडकर नगर तक जाने वालीे प्रयागराज-आंबेडकरनगर स्पेशल शुक्रवार से शुरू हो गई। यह ट्रेन अब स्पेशल ट्रेन बनकर सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी।

पहले दिन तीस फीसद यात्रियों ने ट्रेन से किया सफर

04116 प्रयागराज-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन में पहले दिन करीब 30 फीसद यात्रियों ने सफर किया। लेकिन, आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। कोरोना काल के पहले मार्च तक सामान्य दिनों में यह गाड़ी साप्ताहिक थी।

अब सप्‍ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलाई जाएगी यह ट्रेन

अब सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलाई जाएगी। इसके समय में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन नई समय सारिणी के अनुसार रवाना हुई।

प्रयागराज से शाम 03:20 बजे प्लेटफार्म नौ से रवाना हुई यह ट्रेन

शुक्रवार को यह ट्रेन प्रयागराज से शाम 03:20 बजे प्लेटफार्म नौ से रवाना हुई। पहले सुबह 10:10 बजे जाती थी। अब नयी समय सारिणी के मुताबिक यह गाड़ी अगले दिन सुबह 7:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। अंतिम स्टेशन डॉ. आंबेडकरनगर पर सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन सोमवार, बुधवार व शनिवार को सुबह 11:15 बजे चलेगी

वापसी में ट्रेन नंबर 04115 डा. आंबेडकर नगर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को सुबह 11:15 बजे चलकर इंदौर, उज्जैन, बीना, ललितपुर, खजुराहो, बांदा, चित्रकूट धाम, मानिकपुर व नैनी होते हुए अगले दिन सुबह 06:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी