UPSESSB में सामाजिक विज्ञान विषय का साक्षात्कार 28 से, कोरोना के चलते रोका गया था टीजीटी 2016 का इंटरव्यू

इन सभी का साक्षात्कार अब 28 जून से दो जुलाई तक कराया जाएगा। सभी 903 अभ्यर्थियों को वेबसाइट से फिर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करना होगा लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख अपलोड कर दिए हैं उन्हें वेबसाइट पर दोबारा अभिलेख अपलोड करने की जरूरत नहीं है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:49 PM (IST)
UPSESSB में सामाजिक विज्ञान विषय का साक्षात्कार 28 से, कोरोना के चलते रोका गया था टीजीटी 2016 का इंटरव्यू
एडेड माध्यमिक कालेजों की 2016 की टीजीटी सामाजिक विज्ञान विषय का साक्षात्कार अब 28 जून से होगा।

प्रयागराज,जेएनएन। एडेड माध्यमिक कालेजों की 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती में सामाजिक विज्ञान विषय का साक्षात्कार अब 28 जून से होगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे बीती आठ अप्रैल को स्थगित कर दिया था। इसके पहले पांच अप्रैल को भी 41 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शेष रह गए थे। ऐसे में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कुल 903 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शेष रह गया है। अब यह दो जुलाई तक चलेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र फिर से डाउनलोड करना होगा।

चयन बोर्ड ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा आठ मार्च, 2019 को कराई थी, जिसका परिणाम 25 अक्टूबर, 2019 को घोषित किया था। लिखित परीक्षा में 3,662 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। उस समय दो पालियों में इंटरव्यू 13 अप्रैल तक चलना था। अब कोरोना की दूसरी लहर थमने पर चयन बोर्ड ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उप सचिव नवल किशोर ने वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि पांच अप्रैल को 41 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शेष रह गया था और आठ से 13 अप्रैल तक 862 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना था। इन सभी का साक्षात्कार अब 28 जून से दो जुलाई तक कराया जाएगा। सभी 903 अभ्यर्थियों को वेबसाइट से फिर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करना होगा, लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख अपलोड कर दिए हैं, उन्हें वेबसाइट पर दोबारा अभिलेख अपलोड करने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी