दिल्ली और गोवा की तर्ज पर यूपी में भी स्मार्ट आरसी Prayagraj News

अभी वाहनों की आरसी हर जिले से जारी होती है और यह एक पेज की होती है। वाहन चालक इसे साथ लेकर चलते हैं तो मोड़कर रखना पड़ता है। इससे यह अक्सर फट जाती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:06 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 03:22 PM (IST)
दिल्ली और गोवा की तर्ज पर यूपी में भी स्मार्ट आरसी Prayagraj News
दिल्ली और गोवा की तर्ज पर यूपी में भी स्मार्ट आरसी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। आने वाले दिनों में उत्‍तर प्रदेश में भी वाहन स्वामियों को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा की तरह स्मार्ट आरसी (स्मार्ट सार्टिफिकेट) मिलेंगे। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही स्मार्ट आरसी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को कागज रखने से फुरसत मिल जाएगी। इस स्‍मार्ट आरसी को लोग पर्स में भी रख सकेंगे।

कैबिनेट से मंजूरी के बाद छपाई के लिए होगा टेंडर

अभी वाहनों की आरसी हर जिले से जारी होती है और यह एक पेज की होती है। वाहन चालक इसे साथ लेकर चलते हैं तो मोड़कर रखना पड़ता है। इससे यह अक्सर फट जाती है। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसे 15 साल तक संभालकर रखना होता है, इसलिए अब स्मार्ट आरसी बनाने की तैयारी है। स्मार्ट आरसी के लिए प्रपोजल बनाकर परिवहन आयुक्त ने शासन को भेज दिया है। आने वाले दिनों में इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी, तब इसकी छपाई के लिए टेंडर होगा। टेंडर होने के बाद लोगों को स्मार्ट आरसी प्रिंट होकर मिलने लगेगी। इसकी प्रिंटिंग लखनऊ में होगी और वहीं से हर वाहन मालिक के पास भेजी जाएगी।

डीएल की तरह होगी स्‍मार्ट आरसी

स्मार्ट आरसी डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) की तरह होगी। इसमें चिप लगी होगी और उस चिप में गाड़ी से संबंधित पूरी जानकारी होगी। स्मार्ट आरसी बनाने से पहले प्रदेश भर में सभी पुरानी आरसी का रिकार्ड कम्प्यूटराइज्ड किया जा चुका है। वहीं प्रदेश भर के सभी कार्यालयों के रिकार्ड भी वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी