Smart City Project: बच्चों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए प्रयागराज में लग रहे मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम द्वारा शहर के 60 स्कूलों कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम लगवाया जा रहा है। जिन स्कूलों कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर यह सिस्टम लग गए हैं। वहां आसपास के बच्चे उसमें चढ़ते झूलते और सरकते हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:00 AM (IST)
Smart City Project: बच्चों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए प्रयागराज में लग रहे मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम
शहर के 60 कालेजों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं यह सिस्टम

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत का ख्याल रखा गया है। किशोरों, युवाओं और बुजुर्गों को अपनी सेहत को चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखने में जहां ओपेन एयर जिम कारगर साबित हो रहे हैं। वहीं, बच्चों को चुस्त और स्फूर्त बनाए रखने के लिए भी इंतजाम होने लगा है। उनके खेलने के लिए मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे बच्चों की शारीरिक क्षमता का विकास होगा।

नौ-10 साल के बच्चों के लिए है सिस्टम

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम द्वारा शहर के 60 स्कूलों, कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम लगवाया जा रहा है। जिन स्कूलों, कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर यह सिस्टम लग गए हैं। वहां आसपास के बच्चे उसमें चढ़ते, झूलते और सरकते हैं। यह मल्टी एक्टिविटी सिस्टम नौ-10 साल तक के बच्चों के लिए लग रहा है। इसे लगवाने में करीब 1.82 करोड़ रुपये खर्च होगा। बता दें कि धोबीघाट चौराहा, मीरापुर तिकोना पार्क समेत 200 स्थानों पर ओपेन एयर जिम लग चुके हैं। 50-60 स्थानों पर और इसे लगवाने की कवायद हो रही है। मुख्य अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि इसकी डिमांड बहुत आ रही है। स्वीकृति लेकर ओपेन एयर जिम लगवाए जाएंगे।

इन स्कूलों और कालेजों में लगेंगे यह सिस्टम

मेरीवाना मेकर गर्ल्स इंटर कालेज, डीपी गर्ल्स इंटर कालेज, एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, केपी इंटर कालेज, हिंदू महिला इंटर कालेज, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज, हमीदिया गर्ल्स इंटर कालेज, सीएवी इंटर कालेज, जीजीआइसी सिविल लाइंस और कटरा, केपी गर्ल्स इंटर कालेज, प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कालेज, प्राइमरी स्कूल ब्वायज पुराना कटरा, प्राइमरी स्कूल गर्ल्स नया कटरा, जीआइसी, जगत तारन गर्ल्स इंटर कालेज, ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महबूब अली इंटर कालेज, अपर प्राइमरी स्कूल हीवेट रोड, प्राइमरी स्कूल सीपीआइ, आर्य कन्या गर्ल्स इंटर कालेज, रमा देवी गर्ल्स इंटर कालेज, राधारमण गर्ल्स अपर माध्यमिक विद्यालय, गौरी पाठशाला गर्ल्स इंटर कालेज, परशुराम इंटर कालेज म्योराबाद, ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज, नवीन महिला सेवा सदन इंटर कालेज, सेंट एंथनी गर्ल्सइंटर कालेज, कुलभाष्कर आश्रम कृषि इंटर कालेज आदि स्कूलों और कालेजों में यह सिस्टम लगने हैं। कमला नेहरू रोड पर भी यह सिस्टम लगवाया गया है। बच्चों को लेकर आए हासिमपुर निवासी अर्पित का कहना था कि यह पहल सराहनीय है। मोहल्लों में भी इसे लगाया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी