खाद्य तेलों के रेट में मामूली गिरावट, जानें-सरसों का तेल व रिफाइंड और पामोलीन का प्रयागराज में रेट
इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमतों में मामूली कमी हुई है। रेट में और गिरावट होने के आसार हैं। उनका कहना है कि गर्मी में खाद्य तेलों की खपत कम हो जाती है।
प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के थोक कारोबारियों ने अगले महीने से खाद्य तेलों में गिरावट की उम्मीद की थी। हालांकि खाद्य तेलों की कीमतों में मामूली गिरावट अभी से शुरू हो गई है। सरसों के तेल, रिफाइंड और पामोलीन के थोक रेट में 10-10 रुपये (प्रति 15 किलो टीन) की कमी हुई है। कीमतों में और कमी होने की उम्मीद है।
पिछले सप्ताह पहले की रेट में फिर से उछाल आ गया था
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों खाद्य तेलों की कीमतों में मामूली कमी हुई थी लेकिन, पिछले सप्ताह पहले की रेट में फिर से उछाल आ गया था। सरसों के तेल के थोक मूल्य में करीब 60 रुपये (प्रति 15 किलो टीन), रिफाइंड के दाम में 30 (प्रति 15 किलो टीन) और पामोलीन की कीमत में 15 रुपये (प्रति 15 किलो टीन) की बढ़ोतरी हुई थी। पांच-छह दिन पहले तक सरसों के तेल का थोक मूल्य 15 किलो प्रति टिन 2110 रुपये, पामोलीन का दाम 15 लीटर टिन 1910 रुपये और रिफाइंड का रेट 15 लीटर टिन 1910 रुपये था। जो बढ़कर क्रमश: 2170, 1925 और 1940 रुपये हो गया था। अब सरसों के तेल, पामोलीन और रिफाइंड की कीमतों में 10-10 रुपये की कमी हुई है।
सरसाें का तेल, रिफाइंड व पामोलीन का यह है रेट
बहरहाल, फुटकर में सरसों का तेल 140-142 रुपये किलो, रिफाइंड 127-128 और पामोलीन का रेट 115 रुपये लीटर है। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमतों में मामूली कमी हुई है। रेट में और गिरावट होने के आसार हैं। उनका कहना है कि गर्मी में खाद्य तेलों की खपत कम हो जाती है। इसलिए अगले महीने से रेट में ज्यादा कमी होने की उम्मीद हैं।