एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के हेड कांस्टेबल संजय सिंह और सिपाही पंकज तिवारी को सिल्‍वर मेडल Prayagraj News

स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) प्रयागराज यूनिट के तेज तर्रार सिपाही पंकज कुमार तिवारी को इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीजीपी के सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:14 PM (IST)
एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के हेड कांस्टेबल  संजय सिंह और सिपाही पंकज तिवारी को सिल्‍वर मेडल Prayagraj News
एसटीएफ प्रयागराज यूनिट में तैनात हेड कांस्‍टेबल संजय सिंह को डीजीपी सिल्‍वर मेडल से सम्‍मानित किया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के हेड कांस्टेबल संजय सिंह ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के मुकदमे में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। उन्हें डीजीपी का सिल्वर मेडल मिला है। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट में काम करते हुए उन्होंने आरोपितों को पकडऩे के लिए प्रतापगढ़, कौशांबी, भदोही समेत कई जिलों में दबिश दी और कड़ी मेहनत की। सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। संजय सिंह सर्विलांस के बारे में अच्‍छी पकड़ रखते हैं।

 

पुरस्कार घोषित अपराधियों को पंकज ने पकड़

स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) प्रयागराज यूनिट के तेज तर्रार सिपाही पंकज कुमार तिवारी को इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीजीपी के सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा। प्रयागराज यूनिट में तैनात पंकज ने अपने शौर्य के बल पर कई इनामी बदमाशों को पकड़ा। जिले में गांजा की तस्करी करने वालों रैक्‍ट को तोड़ने में अहम भूमिका रही।

रक्तदान के लिए आशीष को गोल्ड मेडल

आइजी रेंज में तैनात सिपाही आशीष कुमार मिश्रा को रक्तदान के लिए डीजीपी का गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। पुलिस मित्र समूह बनाकर इंटरनेट मीडिया के जरिए जरूरतमंदों को खून उपलब्ध करवाते हैं। पिछले तीन साल में वह रक्तदान के जरिए तमाम लोगों की जिंदगी भी बचा चुके हैं। उनके समूह से न केवल पुलिसकर्मी बल्कि समाज के अलग-अलग वर्गों से लोग जुड़े हैं और रक्तदान में योगदान करते हैं। इसी कार्य के लिए उन्हें गोल्ड मेडल गणतंत्र दिवस पर प्रदान किया गया ।

chat bot
आपका साथी