अब प्रयागराज शहर के चौराहों पर यातायात नहीं होगा प्रभावित, सिग्‍नल के लिए दिए गए हैं खास निर्देश

प्रयागराज में चौराहों पर लगे सिग्नल के खराब होने से यातायात प्रभावित होता है। अचानक सिग्नल के खराब होने के कारण यहां यातायात विभाग के सिपाही भी नहीं पहुंच जाते जिस कारण लोग बेतहाशा वाहन दौड़ाते हुए निकलने लगते हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:03 AM (IST)
अब प्रयागराज शहर के चौराहों पर यातायात नहीं होगा प्रभावित, सिग्‍नल के लिए दिए गए हैं खास निर्देश
सिग्नलों के उपकरण में थोड़ी सी खराबी की बात सामने आएगी, उसे तत्काल बदल दिया जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। शहर के चौराहों पर यातायात विभाग द्वारा लगाए गए सिग्नल अब गड़बड़ नहीं होंगे। तकनीकी टीम इसकी जांच करती रहेगी। जहां भी सिग्नलों के उपकरण में थोड़ी सी खराबी की बात सामने आएगी, उसे तत्काल बदल दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित तकनीकी टीम को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हर 15 दिन पर रिपोर्ट भी देने की बात कही गई है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

यातायात होता है प्रभावित

चौराहों पर लगे सिग्नल के खराब होने से यातायात प्रभावित होता है। अचानक सिग्नल के खराब होने के कारण यहां यातायात विभाग के सिपाही भी नहीं पहुंच जाते, जिस कारण लोग बेतहाशा वाहन दौड़ाते हुए निकलने लगते हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही इधर-उधर से निकलने की कोशिश में जाम की भी समस्या खड़ी हो जाती है।

सिविल लाइंस इलाके में सबसे अधिक आती है खराबी

सिग्नल को शहर के करीब-करीब सभी प्रमुख चौराहों पर लगे हैं, लेकिन सिविल लाइंस क्षेत्र में लगे सिग्नल सबसे अधिक खराब होते हैं। बिजली घर चौराहा और हनुमान मंदिर चौराहे पर लगे सिग्नल आए दिन खराब ही नजर आते हैं। लोकसेवा आयोग, बालसन चौराहा, तेलियरगंज चौराहा पर लगे सिग्नल में भी बीच-बीच में खराबी आती रहती है।

इन स्थानों पर भी लगाए जाएंगे सिग्नल

शहर के प्रमुख चौराहों के बाद अब छोटे-छोटे चौराहों पर भी सिग्नल लगाने की योजना है। इसमें कोठापार्चा डॉट पुल, मानसरोवर, बाई का बाग, बलुआघाट, मीरापुर समेत कई जगह पर आने वाले दिनों में सिग्नल लगने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी