एक ही मालिक की चल रही थी पान मसाला की दो फैक्ट्रियां, एसआइबी का छापा, 25 बोरा पान मसाला सीज Prayagraj News

एक ही मालिक की पान मसाले की दो फैक्ट्रियां लगभग डेढ़ साल से चल रही हैं। लेकिन मालिक द्वारा माल का टर्नओवर बेहद कम दिखाया जा रहा था। टैक्स भी कम जमा किया जा रहा था। कुछ दिन पहले इसी फर्म का एक ट्रक माल आगरा में पकड़ा गया था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:10 PM (IST)
एक ही मालिक की चल रही थी पान मसाला की दो फैक्ट्रियां, एसआइबी का छापा, 25 बोरा पान मसाला सीज Prayagraj News
टैक्स चोरी लाखों में सामने आने की उम्मीद है।

प्रयागराज, जेएनएन। वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) और मोबाइल स्क्वायड टीम ने शुक्रवार को फतेहपुर जिले के चौडगरा में पान मसाला बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में छापेमारी की। इससे फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों में खलबली मच गई। टीमों ने करीब चार घंटे तक एक-एक रिकार्ड खंगाले। लगभग 25 बोरा माल का रिकार्ड न मिलने पर उसे सीज कर दिया गया। रिकार्ड भी जब्त कर लिया गया।

एक ही मालिक की चल रही थी दो फैक्ट्रियां

चौडगरा में एक ही मालिक की पान मसाले की दो फैक्ट्रियां लगभग डेढ़ साल से चल रही हैं। लेकिन, मालिक द्वारा माल का टर्नओवर बेहद कम दिखाया जा रहा था। इससे टैक्स भी कम जमा किया जा रहा था। दो-तीन दिन पहले इसी फर्म का एक ट्रक माल आगरा में पकड़ा गया था। विभागीय अफसरों द्वारा पकड़े गए माल को दो नंबर का बताया गया। उसी क्रम में एसआइबी और मोबाइल स्क्वायड टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे फैक्ट्रियों में छापेमारी कर दी। शाम छह बजे तक चली कार्रवाई के दौरान कच्चा माल खरीदने, तैयार माल की बिक्री, टैक्स भुगतान आदि से संबंधित रिकार्ड खंगाले गए।

सीज किए गए माल की कीमत करीब चार लाख रुपये

सीज किए गए माल की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। टैक्स चोरी लाखों में सामने आने की उम्मीद है। हालांकि, सही आकलन रिकार्ड की विस्तृत जांच के बाद हो सकेगी। कार्रवाई में डिप्टी कमिश्नर हेमंत कुमार गौतम, डिप्टी कमिश्नर मुकेश कुमार सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर लल्लन प्रसाद यादव, कर निर्धारण अधिकारी डा. अवध कुमार, अजय कुमार और फतेहपुर की मोबाइल स्क्वायड टीम शामिल थी। 

chat bot
आपका साथी