UGC का निर्देश, SHUATS अपने नाम के साथ University शब्द का प्रयोग नहीं करेगा Prayagraj News

यूजीसी ने नोटिस में कहा है कि सभी इंस्टीट्यूट अपने विज्ञापनों वेबसाइट समेत अन्य जगहों से यूनिवर्सिटी शब्द हटा दें। यदि निर्देशों का पालन न हुआ तो कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 09:37 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:06 AM (IST)
UGC का निर्देश, SHUATS अपने नाम के साथ University शब्द का प्रयोग नहीं करेगा Prayagraj News
UGC का निर्देश, SHUATS अपने नाम के साथ University शब्द का प्रयोग नहीं करेगा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। नैनी स्थित सैम हिग्गनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंसेज (शुआट्स) अब अपने नाम के साथ यूनिवर्सिटी शब्द का प्रयोग नहीं कर सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के सभी 127 डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर स्पष्ट किया कि किसी भी तरह से अपने नाम के साथ यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी। 

यूजीसी निर्देशों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करेगा

दरअसल, यूजीसी ने नोटिस में कहा कि सभी इंस्टीट्यूट अपने विज्ञापनों, वेबसाइट, वेबसाइट एड्रेस, ई-मेल एड्रेस, लेटरहेड, होर्डिंग्‍स समेत अन्य जगहों पर यूनिवर्सिटी शब्द हटा दें। यदि निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह संस्थान डीम्ड टू बी यूनिवॢसटी शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नेहरू ग्राम भारती हीे डीम्ड टू बी यूनिवॢसटी शब्द का प्रयोग करता है

प्रयागराज में जमुनीपुर कोटवा स्थित नेहरू ग्राम भारती हीे डीम्ड टू बी यूनिवॢसटी शब्द का प्रयोग करता है, जबकि शुआट्स सीधे तौर पर यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल करता है। यूनिवॢसटीज के अलावा कोई भी अन्य संस्थान चाहे वह कॉरपोरेट बॉडी है या नहीं, सेंट्रल एक्ट, प्रोविंशियल एक्ट और स्टेट एक्ट के तहत अपने नाम में किसी भी तरीके से यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

प्रयागराज में दो डीम्ड संस्थान हैं

यूजीसी की ओर से जारी सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश में नौ डीम्ड संस्थान हैं। अकेले प्रयागराज में दो हैं। वहीं बिहार में एक, झारखंड में एक, आंध्रप्रदेश में पांच, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में एक, चंडीगढ़ में एक, दिल्ली में 10, गुजरात में तीन, हरियाणा में छह, जम्मू कश्मीर में एक, कर्नाटक में 14, केरल में तीन, मध्यप्रदेश में एक, महाराष्ट्र में 21, उड़ीसा में तीन, पंजाब में दो, पुडुचेरी में एक, राजस्थान में सात, तमिलनाडु में 26, तेलंगाना में तीन, उत्तराखंड में तीन और पश्चिम बंगाल में तीन संस्थान को डीम्ड संस्थान का दर्जा प्राप्त है। 

बोले, शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी

शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी रमाकांत दुबे कहते हैं कि शुआट्स राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। मान्यता संबंधित अधिसूचना की प्रति यूजीसी को भेज दी गई है। यूजीसी के अभिलेखों में शुआट्स को विश्वविद्यालय के रूप में दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। कोरोना महामारी के कारण इसमें विलंब हो रहा है। यूजीसी का नोटिस शुआट्स पर प्रभावी नहीं है।

chat bot
आपका साथी