जनपदीय विद्यालयीय युवक समारोह में शीतलागंज संभाग ओवरऑल चैंपियन

जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय युवक समारोह का तीन दिवसीय आयोजन प्रतापगढ़ में हुआ। इसमें शीतलागंज संभाग कके ओवरआल चैंपियनशिप मिली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:00 AM (IST)
जनपदीय विद्यालयीय युवक समारोह में शीतलागंज संभाग ओवरऑल चैंपियन
जनपदीय विद्यालयीय युवक समारोह में शीतलागंज संभाग ओवरऑल चैंपियन

इलाहाबाद : तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय युवक समारोह का आयोजन प्रतापगढ़ में हुआ। इसमें ओवरआल चैंपियनशिप पर शीतलागंज संभाग का कब्जा रहा। बालक वर्ग में सदर संभाग एवं बालिका वर्ग में कुंडा संभाग ने बाजी मारी। व्यक्तिगत चैंपियनशिप भद्रेश्वर इंटर कालेज के छात्र मो. सलमान के नाम रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर सचिव माध्यमिक डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वह शिक्षा के साथ खेल में प्रतिभाओं को तराशें। शिक्षक एक ऐसा वर्ग है, जो समाज के हर वर्ग को नियंत्रित कर सकता है।

इसके पूर्व अतिथियों ने मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्त्रम का शुभारंभ किया। जीजीआइसी एवं कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता डीआइओएस एसपी यादव एवं संचालन डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह तथा डॉ. राम शिरोमणि सिंह ने किया। प्रतियोगिता के संयोजक कालू राम इंटर कालेज शीतलागंज के प्रधानाचार्य डॉ.केसी पाडेय ने अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। क्रीड़ा सचिव त्रिलोचन सिंह ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान डायट प्राचार्य डॉ.ओम प्रकाश मिश्र, एडीआइओएस डॉ.संतोष कुमार सिंह, बीएसए अशोक कुमार सिंह, डॉ. विक्रम प्रताप सिंह, डॉ.विंध्याचल सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मो.खालिद, डॉ.मो.अनीस, गगेंद्र सिंह, डॉ.शक्तिधर नाथ पाडेय,ज्ञानेश तिवारी आदि मौजूद रहे। निर्णायक के रूप में दिनेश चंद्र पाडेय, मो.इरफान, लाल जी तिवारी, प्रसून सिंह, प्रभात त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव रहे।

------------

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पुरस्कृत

जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कलिका सिंह इंटर कालेज मोहनगंज की काजल सिंह, कोमल शर्मा, शीतलागंज इंटर कालेज के छात्र मुबारक, आदर्श सिंह, अनंत प्रसाद सिंह इंटर मीडिएट कालेज भदोही के छात्र अमन एवं अष्टभुजा इंटर कालेज जेठवारा के छात्र मो.शाहरुख को पुरस्कृत किया।

-------

ट्रैक से बाहर दौड़ने पर कुंडा का छात्र बाहर, हंगामा

जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय युवक समारोह के समापन अवसर पर 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ मुख्यअतिथि के सामने कराई गई। इसमें ट्रैक से बाहर दौड़ने के चलते सबसे आगे रहने के बावजूद कुंडा के छात्र को बाहर कर दिया गया। दूसरे नंबर पर रहे छात्र को विजेता घोषित किया गया। इसे लेकर वहा के बच्चों व शिक्षकों में आक्त्रोश फैल गया। लोग मैदान पर हंगामा करने लगे। हालाकि बाद में आयोजकों ने वहा पहुंचकर लोगों को समझाबुझाकर मामला शात कराया।

---

माध्यमिक विद्यालयों में आज रहेगा अवकाश

जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय युवक समारोह के चलते जिले के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गुरुवार को अवकाश रहेगा। इसकी घोषणा जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव ने समापन अवसर पर की।

chat bot
आपका साथी