शाजिया, महिमा और रिचा के हाथ रोटरी इलाहाबाद रायल्स की कमान, आयोजित हुआ पद ग्रहण समारोह

रोटेरियन देवप्रिया मुखर्जी ने सभी क्लब मेंबरों को सम्मानित करते हुए अवार्ड दिए। क्लब की पूर्व अध्यक्ष देवप्रिया मुखर्जी ने निर्वाचित अध्यक्ष शाजिया फरहान को कार्यभार सौंपा। पूर्व सचिव नूपुर अग्रवाल ने महिमा अग्रवाल और पूर्व कोषाध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने ऋचा अग्रवाल को पदभार सौंपा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:33 PM (IST)
शाजिया, महिमा और रिचा के हाथ रोटरी इलाहाबाद रायल्स की कमान, आयोजित हुआ पद ग्रहण समारोह
क्लब की पूर्व अध्यक्ष देवप्रिया मुखर्जी ने निर्वाचित अध्यक्ष शाजिया फरहान को कार्यभार सौंपा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रोटरी इलाहाबाद रायल्स का पद ग्रहण समारोह सोमवार को होटल कान्हा श्याम में हुआ। इसमें रोटेरियन देवप्रिया मुखर्जी ने सभी क्लब मेंबरों को सम्मानित करते हुए अवार्ड दिए। क्लब की पूर्व अध्यक्ष देवप्रिया मुखर्जी ने निर्वाचित अध्यक्ष शाजिया फरहान को कार्यभार सौंपा। पूर्व सचिव नूपुर अग्रवाल ने महिमा अग्रवाल और पूर्व कोषाध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने ऋचा अग्रवाल को पदभार सौंपा। नई टीम में वाइस चेयरमैन बानी मिड्ढा, ज्वांइट सचिव अलोशी अग्रवाल, सार्जेंट-इन-आर्म प्रियंका अग्रवाल एवं डा. निधि जैन, एडिटर शिवानी अग्रवाल को पदभार सौंपा गया। पांच नए सदस्यों को रोटरी पिन पहनाकर क्लब का सदस्य बनाया गया। मुख्य अतिथि डीजीई अनिल अग्रवाल ने क्लब को बधाई दीं और कहा कि विगत वर्षों की भाँति इस साल भी रोटरी इलाहाबाद रायल्स अपने कार्यों से नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने बुलेटिन का विमोचन भी किया। राधिका गुलाटी ने परिचय कराया। शिवानी अग्रवाल ने समारोह का संचालन किया। साज-सज्जा की जिम्मेदारी संगीता सांवला ने संभाला। इस मौके पर एजी लिटरेसी पूनम गुलाटी, अंजू, किरण चावला, डा. किरण मलिक, रिता बीर, आरती, अलका टंडन, अंजू मध्यान्ह, रचना आदि मौजूद रहीं।

प्रशिक्षण लेने वालों को बांटा ड्रेस और किट

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन निश्शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को सौ प्रशिक्षुओं को मुफ्त ड्रेस और किट बांटा गया। म्योहाल के बगल स्थित आइटीएमएस सेंटर में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता ने ड्रेस एवं किट बांटा। उन्हें सशक्त और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया गया। महापौर ने कहा कि यह जरूरी है कि देश की सभी महिलाएं शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनें। वह किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। एक सशक्त नारी में इतनी क्षमता होती है कि वह अपने पूरे समाज को सशक्त कर सकती हैं। भारत में महिला सशक्तिकरण का यही मकसद है कि उन्हें साक्षर बनाया जाए और उनमें इतनी क्षमता का विकास किया जाए कि वह खुद, अपने परिवार, समाज और देश से संबंधित सभी निर्णय ले सकें। अपने अधिकारों के लिए लड़ सकें और अपने ऊपर हो रही हिंसा पर रोक लगा सकें। इस मौके पर परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह, सेंटर हेड एन एन फारुकी, आनन्द सिंह, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, सोनम पोपटानी आदि मौजूद रहीं।

सदस्यों ने रोपे 40 पौधे

उत्तर मध्य रेलवे सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज के सदस्यों द्वारा सोमवार को केंद्रीय चिकित्सालय परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया। इसके तहत पीपल, नीम, जामुन, कनेर, अमरूद आदि फलदार एवं छायादार 40 पौधे रोपे गए। सदस्यों ने अपने घर और आसपास भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की शपथ ली। वन महोत्सव का शुभारंभ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय एवं डिवीजनल कमांडर, सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड एम के कुलश्रेष्ठ व सदस्य रेल सलाहकार समिति जीके श्रीवास्तव द्वारा पौधे लगाकर किया गया। इस अवसर पर माहिबुल्ला, पवन कुमार यादव, आलोक कुमार वर्मा, एके आर्य, अनूप श्रीवास्तव समेत 30 सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी