कुंभ की तैयारी में सीवर कनेक्शन और एसपीएस फंसाएंगे पेच

कुंभ का कार्य शहर में धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में सीवर कनेक्शन और एसपीएस तैयारी में पेच फंसाएंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:24 PM (IST)
कुंभ की तैयारी में सीवर कनेक्शन और एसपीएस फंसाएंगे पेच
कुंभ की तैयारी में सीवर कनेक्शन और एसपीएस फंसाएंगे पेच

इलाहाबाद : गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए शहर में बड़े पैमाने पर सीवरेज योजनाएं चल रही हैं। किंतु, तय समय में इन योजनाओं का पूरा होना बहुत मुश्किल है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई सीवर लाइन बिछाने का काम तो जैसे-तैसे पूरा कर सकता है, पर घरों में सीवर के कनेक्शन और सीवरेज पंपिंग स्टेशन (एसपीएस) के काम पेच फंसाएंगे। शहर में सीवरेज की कुल पांच (डिस्ट्रिक्ट ए, बी, सी, डी और ई) योजनाएं चल रही हैं। सीवर लाइन और एसपीएस के काम नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के तहत हो रहे हैं। जबकि घरों के कनेक्शन के काम अमृत योजना के तहत हो रहे हैं।

सवा महीने में काम पूरा करने का दावा :

डिस्ट्रिक्ट ए योजना में 203 किमी. सीवर लाइन बिछाई जानी थी, जिसमें से 199 किमी. लाइन बिछने का दावा किया जा रहा है। 4500 हाउस कनेक्टिंग चैंबर, 26 हजार सीवर कनेक्शन और तीन एसपीएस का निर्माण होना है। सीवर कनेक्शन के काम साढ़े नौ हजार घरों में होने का दावा किया गया है। यानी साढ़े 16 हजार सीवर कनेक्शन होने बाकी हैं। बैरहना में एसपीएस का काम करीब 35-40 फीसद, कीडगंज में लगभग 85 और बरगद घाट में 65 फीसद हुआ है। एसपीएस का काम छोड़कर अन्य काम 31 अक्टूबर तक पूरा होने का लक्ष्य है। सीवर लाइन का काम करीब 75 फीसद पूरा होने का दावा है, लेकिन कार्य करीब 55 फीसद तक ही पूरा हुआ है। कीडगंज और बरगद घाट एसपीएस को कुंभ के पहले शुरू होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सीवर कनेक्शन और एसपीएस का काम पूरा होना मुश्किल है।

37 दिन में कैसे पूरा होगा काम :

डिस्ट्रिक्ट बी योजना में 195 किमी. सीवर लाइन बिछाई जानी है और 25 हजार घरों में सीवर कनेक्शन होने हैं। 179 किमी. सीवर लाइन बिछने और 900 घरों में सीवर के कनेक्शन के दावे किए जा रहे हैं। करीब 16 किमी. सीवर लाइन और 24 हजार से ज्यादा सीवर कनेक्शन के काम होने हैं। इन कामों को भी 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन 37 दिन में इतना काम होना मुश्किल है।

दो महीने में 15 हजार घरों में कनेक्शन होना मुश्किल :

डिस्ट्रिक्ट सी योजना में 132 किमी. सीवर लाइन बिछाई जानी थी। 130 किमी. सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है। दो किमी. सीवर लाइन का काम किसी न किसी कारण वश रह गया है। हालांकि, यह काम टुकड़ों में होना है, जिसे 30 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। 25 हजार के सापेक्ष करीब 10 हजार घरों के कनेक्शन हो चुके हैं। घरेलू कनेक्शन के काम के काम करीब 50 फीसद होने का दावा है, लेकिन यह काम करीब 30 फीसद ही हो सका है। यह काम नवंबर तक पूरे किए जाने हैं। हालांकि, हो पाना मुश्किल है।

डिस्ट्रिक्ट डी योजना में 10 हजार कनेक्शन बाकी :

डिस्ट्रिक्ट डी योजना में सीवर कनेक्शन और कालिंदीपुरम में एसपीएस का निर्माण होना है। इसमें करीब साढ़े 25 हजार घरों में सीवर कनेक्शन का लक्ष्य है। लगभग साढ़े 15 हजार कनेक्शन हो चुके हैं। अक्टूबर तक 10 हजार कनेक्शन होने हैं। एसपीएस का काम भी करीब 86 फीसद हो गया। 30 अक्टूबर तक इसे भी चालू होने का दावा है।

24 हजार में छह हजार घरों में ही हो सके कनेक्शन :

डिस्ट्रिक्ट ई योजना में 44 किमी. सीवर लाइन का काम हो चुका है। 1760 सीवर कनेक्टिंग चैंबर का काम भी पूरा हो चुका है। हालांकि, 24 हजार में से करीब छह हजार घरों में ही सीवर के कनेक्शन हुए हैं। दिसंबर तक काम पूरा होने का लक्ष्य है। लेकिन मार्च के पहले कार्य पूरा होना मुश्किल है। सभी एसपीएस के कार्य 70 फीसद तक पूरे होने के दावे हैं, लेकिन कार्य करीब 50 फीसद ही पूरे हो सके हैं।

कुंभ के पहले सीवर लाइन, पंपिंग स्टेशन और घरों में कनेक्शन देने का काम पूरा हो जाएगा। कुंभ के काम जहां हो रहे हैं, उन कामों को अक्टूबर में ही पूरा कर लिया जाएगा। बैरहना में एसपीएस का काम जमीन देर से मिलने का कारण पीछे है।

-पीके अग्रवाल, महाप्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई।

chat bot
आपका साथी