नाव हादसा में दो और शव मिले, अब तक हो चुकी सात मौतें

मनकामेश्‍वर घाट पर हुए नाव हादसे में अब तक सात लोगों का शव यमुना नदी से बरामद किया जा चुका है। अभी भी डूबने वालों की तलाश जारी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:58 PM (IST)
नाव हादसा में दो और शव मिले, अब तक हो चुकी सात मौतें
नाव हादसा में दो और शव मिले, अब तक हो चुकी सात मौतें

प्रयागराज : नाव में पानी भर जाने से यमुना में डूबे दो और लोगों के शव मंगलवार को मिले। सुबह पांच बजे बालाजी दिगंबर वैश और शाम करीब छह बजे उनके जीजा देवी दास नारायण कच्छवे का शव यमुना से निकाला गया। पांच लोगों के शव सोमवार को आधी रात तक निकाले जा चुके थे। नाव हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। बालाजी का भाई रमेश अभी लापता है। जल पुलिस और एनडीआरएफ सर्च  ऑपरेशन चला रहा है।

 सोमवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित रहनार कोलंबी निवासी कौशबाई दिगंबर रामराव की अस्थि लेकर परिजन व रिश्तेदार यहां आए थे। संगम में अस्थि विसर्जन के बाद सभी लोग शाम को करीब पौने सात बजे नाव से वापस गऊघाट लौट रहे थे, तभी छेद हो जाने पर पानी भर जाने से नाव डूब गई थी। नाव में सवार 14 लोगों में से छह लोगों को बचा लिया गया था, जबकि अब तक सात की मौत हो चुकी है।

बिलखते रहे परिजन

 हताहत लोगों के परिवारीजन मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। बिलखते घरवाले बार-बार यही कर रहे थे कि ये क्या हो गया। मनोहर मानिक राव वैश, रोशन पटवार, अभिषेक समेत कई लोग यहां पहुंचे। पत्नी मीनाक्षी को जीवित देख रोशन ने उसे गले से लगा लिया। मनोहर अपने भाई व अन्य के शव देख बेसुध होकर जमीन पर बैठ गया। घरवाले अभी लापता रमेश का इंतजार कर रहे हैं। इंस्पेक्टर कीडगंज राजकुमार शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सिपुर्द कर दिया जाएगा। 

सुनीता की हालत स्थिर

स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती सुनीता देवीदास कच्छवे की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि ज्योति बालाजी वैश की हालत में मामूली सुधार हुआ है। दोनों के पति की मौत हो चुकी है। कोई रिश्तेदार फ्लाइट से तो कोई दूसरे साधन से पहुंचा।

नाविक अभी फरार

नाविक जगदीश यादव फरार है। एएसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि नाविक की तलाश की जा रही है। तीर्थ पुरोहित से पूछताछ हो रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी