बेखौफ बदमाशों ने जार्जटाउन में सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक लूटी Prayagraj News

कंपनी बाग के गेट नंबर छह के पास बाइक सवार बदमाशों ने सिक्‍योरिटी गार्ड से बंदूक लूट ली और धमकी देते हुए भाग निकले। सरेराह लूट की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:43 PM (IST)
बेखौफ बदमाशों ने जार्जटाउन में सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक लूटी Prayagraj News
बेखौफ बदमाशों ने जार्जटाउन में सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक लूटी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। शहर में बेखौफ बदमाश रविवार की रात सिक्योरिटी गार्ड राजकिशोर पाठक से दो नाली बंदूक लूटकर फरार हो गए। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में सरेराह हुई घटना से सनसनी फैल गई। आनन-फानन पूरे शहर में चेकिंग लगा दी गई, लेकिन देर रात तक लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके।

निजी अस्‍पताल में सिक्योरिटी गार्ड है भुक्‍तभोगी

मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले डॉ. अरविंद गुप्ता का पन्ना लाल रोड पर बालाजी अस्पताल है। वहां पर कौशांबी का राजकिशोर व जसरा का विमल शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। शनिवार रात बारिश की आशंका के कारण विमल अपनी दो नाली बंदूक राजकिशोर के पास अस्पताल में छोड़कर गांव चला गया। रविवार रात उसे ड्यूटी पर आना था। इससे पहले ही राजकिशोर अपनी जगह विमल की बंदूक लेकर अस्पताल से डॉ. अरविंद गुप्ता के घर पैदल जा रहा था। जैसे ही वह कंपनी बाग के गेट नंबर छह के पास पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक लूट ली और धमकी देते हुए भाग निकले। सरेराह लूट की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर भुक्तभोगी से पूछताछ की, लेकिन वह बदमाशों के बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं पाया।

एसपी सिटी ने घटना को संदिग्‍ध बताया

एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि राजकिशोर को नौकरी से निकाल दिया गया था, लेकिन एडवांस पैसा लेने के कारण वह ड्यूटी कर रहा था। घटना साढ़े आठ बजे हुई, पर जब विमल अस्पताल पहुंचा तब उसे बंदूक लूटने की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना भी रात सवा नौ बजे दी गई। राजकिशोर बिना मंगवाए ही दूसरे की बंदूक लेकर जा रहा था। इस आधार पर घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और लुटेरों की तलाश में टीम लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी