खोया जनाधार वापस लाने को कल आएंगे सतीश मिश्र

सजातीय बंधुओं की नब्ज टटोलने के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र 26 जुलाई को आएंगे। उनके आगमन से पहले जिले के प्रबुद्धजन को जुटाने की रणनीति बनने लगी है ताकि 2007 की सोशल इंजीनियरिग की तर्ज पर बसपा एक नया चुनावी माहौल बना सके। कुछ बड़े नेताओं के भी शामिल होने के आसार हैं जिससे कि पूर्वाचल तक पार्टी की चुनावी नीति का संदेश भेजा जा सके। सतीश चंद्र मिश्र अरैल घाट पर गंगा आरती भी करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:42 PM (IST)
खोया जनाधार वापस लाने को कल आएंगे सतीश मिश्र
खोया जनाधार वापस लाने को कल आएंगे सतीश मिश्र

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : सजातीय बंधुओं की नब्ज टटोलने के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, 26 जुलाई को आएंगे। उनके आगमन से पहले जिले के प्रबुद्धजन को जुटाने की रणनीति बनने लगी है ताकि 2007 की सोशल इंजीनियरिग की तर्ज पर बसपा एक नया चुनावी माहौल बना सके। कुछ बड़े नेताओं के भी शामिल होने के आसार हैं जिससे कि पूर्वाचल तक पार्टी की चुनावी नीति का संदेश भेजा जा सके। सतीश चंद्र मिश्र अरैल घाट पर गंगा आरती भी करेंगे।

दरअसल बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस पड़ताल में जुट गई है कि ब्राह्माण और मुस्लिम वर्ग का साथ कितना कारगर होगा। क्योंकि एक बार पार्टी का साथ देने के बाद ब्राह्माणों को तगड़े झटके भी लग चुके हैं। इससे सजातीय बंधुओं में बिखराव और विभिन्न राजनीतिक दलों की विचारधारा के प्रेरित होकर बंटवारा भी हो चुका है। बसपा की मुहिम उन्हीं बंटे हुए लोगों को एकजुट कर अपनी खिसकी हुई जमीन मजबूत करने की है। श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या से इसकी शुरुआत के बाद पार्टी के दूत सतीश चंद्र मिश्र प्रयागराज भी आने वाले हैं।

गोष्ठी सैदाबाद के माधुरी गेस्ट हाउस में होगी। सैदाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि विधानसभा के चुनावी माहौल में बसपा के पक्ष में ब्राह्माण मतों का ध्रुवीकरण करने के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है। उनके अनुसार भाजपा में ब्राह्माणों को उचित सम्मान नहीं मिलता है।

बसपा जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम कहते हैं कि पार्टी महासचिव ब्राह्माणों के बीच अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल चुकी है और कोविड प्रोटोकाल के तहत ही बैठक का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी