श्री राम मंदिर निर्माण में जन सहयोग की रणनीति बनाएगा संत समाज

जासं प्रयागराज अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 08:57 PM (IST)
श्री राम मंदिर निर्माण में जन सहयोग की रणनीति बनाएगा संत समाज
श्री राम मंदिर निर्माण में जन सहयोग की रणनीति बनाएगा संत समाज

जासं, प्रयागराज : अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। इससे पूर्व सहभागिता अभियान की रणनीति बनाने के लिए 19 दिसंबर को विहिप के काशी प्रांत के कार्यालय में संतों की बैठक होगी। इसी क्रम में 21 दिसंबर को काशी के बाबा बालक दास आश्रम में भी संत समाज की बैठक होगी।

विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने बताया कि केसर भवन में संत सम्मेलन दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगा। इसमें संत समाज के मार्गदर्शन में धन संग्रह अभियान चलाने की रूपरेखा तय की जाएगी। इन्हीं संतों के माध्यम से हिंदू समाज के बीच व संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं की ओर से जन सहयोग अभियान चलाया जाएगा। इस बैठक में स्वामी वासुदेवानंद, नरेंद्र गिरि, हरि चैतन्य ब्रह्मचारी, स्वामी गोपाल जी, राम रतन दास महाराज, फलाहारी बाबा, रामानुजाचार्य, रामदास महाराज, ब्रह्मलोचन ब्रह्मचारी, लाल बाबा, शकर विमान मंडपम, इस्कान मंदिर, रामकृष्ण मिशन, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, निंबार्क आश्रम, परमानंद आश्रम, विश्वशाति आश्रम, ओम नम: शिवाय, जय गुरुदेव, निरंकारी, वेणी माधव मंदिर, अय्यप्पा मंदिर, जूना, पंचायती, निरंजनी सहित सभी अखाड़ों व आश्रमों के संत आमंत्रित किए गए हैं। प्रयाग में होने वाले सम्मेलन में प्रयाग के अतिरिक्त प्रतापगढ़, कौशाबी, सुल्तानपुर, अमेठी के संत शामिल होंगे। काशी में होने वाले सम्मेलन में काशी के अतिरिक्त जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र के संत शामिल होंगे। दोनों कार्यक्रमों की तैयारी में प्रात संगठन मंत्री मुकेश के अतिरिक्त अश्वनी मिश्र, अमित पाठक, अमरनाथ तिवारी, गौरव जायसवाल, महेंद्र मौर्य, नितिन भरद्वाज, अमित सिंह, विजय पाडेय, अभिमन्यु शाही आदि लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी