जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में संचिता और मो. हसनैन बने चैंपियन

संचिता को बालिका वर्ग में और मो. हसनैन को बालक वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। प्रतियोगिता पिफनिक्‍स इंटरनेशनल स्‍कूल में आयोजित की गई थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 11:48 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 11:48 AM (IST)
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में संचिता और मो. हसनैन बने चैंपियन
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में संचिता और मो. हसनैन बने चैंपियन

प्रयागराज : ऑल प्रयागराज शतरंज एडहाक कमेटी के तत्वावधान में फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें संचिता यादव बालिका वर्ग में और मो. हसनैन ओपन वर्ग में चैंपियन रहे।

 बालिका वर्ग में संचिता यादव पहले, प्रिया यादव दूसरे, अभिरुचि राय तीसरे, नादिरा चौथे, पिहू मिश्रा पांचवें और आवृत्ति गुप्ता छठें स्थान पर रहीं। बालक ओपन वर्ग में मो. हसनैन सिद्दीकी पहले, राजवर्धन सिंह दूसरे, इब्राहिम सिद्दीकी तीसरे, शिवांश गुप्ता चौथे, गोविंदा पांचवें, दीपेश यादव छठें स्थान पर रहे।

दोनों वर्ग के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

एडहाक कमेटी के सदस्य एनडी सिंह ने बताया कि दोनों वर्ग के प्रथम और द्वितीय खिलाड़ी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजय भटनागर, रवि चोपड़ा, मनीष कपूर, रईस उद्दीन खान, शाहिद, हिमांशु श्रीवास्तव, जयंत चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

नैनी महिला हैंडबाल टीम उपविजेता

उत्तर प्रदेश हैैंडबाल संघ और उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर नगर के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित राज्य महिला हैैंडबाल प्रतियोगिता में नैनी की हैैंडबाल टीम उप विजेता रही। टीम की कप्तान सोनम सिंह ने सबसे अधिक गोल दागकर अपनी टीम को द्वितीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अपेक्स हैैंडबाल संघ के सचिव कौशल दीक्षित ने टीम की उपलब्धि की सराहना की। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए आरएसओ अनिल तिवारी नैनी पहुंचे और बधाई दी। इस मौके पर डीके मिश्रा, अविनाश पाठक, योगराज मिश्रा, वीएन दीक्षित, राजेश्वर सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनिल मिश्रा, आयुष यादव, अगुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी