प्‍याज को छोड़, अन्‍य सब्जियों के दाम गिरे, प्रयागराज में बिक्री में करीब 20 से 25 फीसद की हुई बढ़ोतरी

सोमवार को लौकी का 18-20 रुपये और प्याज का दाम 35 से 40 रुपये किलो है। फुटकर में मटर 20 रुपये टमाटर 10 रुपये प्याज 45-50 रुपये गाजर और खीरा 20 रुपये किलो बिक रहा है। सोया मेथी पालक बथुरा सब्जियों की कीमतें पहले से बेहद कम हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 08:27 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 08:27 AM (IST)
प्‍याज को छोड़, अन्‍य सब्जियों के दाम गिरे, प्रयागराज में बिक्री में करीब 20 से 25 फीसद की हुई बढ़ोतरी
प्रयागराज में सब्जियों के रेट गिरने से बिक्री तेज हो गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्याज को छोड़कर हर तरह की सब्जियां मंडी में सस्ती हो गई हैं। इससे अचानक बिक्री में भी उछाल आ गया है। सब्जियों की आपूर्ति दूसरे जनपदों में तो नहीं हो रही है लेकिन करीब 30 से 40 किमी के दायरे में सब्जियों के खरीदार अधिक निकल रहे हैं। इससे सब्‍जी व्‍यापारियों की भी बांछें खिल गई हैं।  

पिछले सप्ताह मंडी में सब्जियों का था दाम

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मंडी में मटर का रेट चार से पांच रुपये गिरकर 15-16 रुपये किलो, गाजर का मूल्य दो रुपये गिरकर आठ से 10 रुपये और शिमला मिर्च 20-22 रुपये से घटकर 15-16 रुपये किलो हो गया था। 35-40 रुपये में बिकने वाली भिंडी 30 रुपये किलो और कद्दू का रेट 15 रुपये से गिरकर आठ से 10 रुपये किलो हो गया। खीरा का मूल्य 15-16 रुपये किलो और करैला 55-60 रुपये किलो से गिरकर 40-50 रुपये किलो हो गया था। टमाटर की कीमत सात-आठ रुपये किलो, आलू का दाम छह-सात रुपये से गिरकर पांच रुपये किलो हो गया था।

आज सब्जियों का यह रेट है

सोमवार को इन सब्जियों का रेट पूर्ववत रहा। लौकी का रेट 18-20 रुपये और प्याज का दाम 35 से 40 रुपये किलो है। फुटकर में मटर 20 रुपये, टमाटर 10 रुपये, प्याज 45-50 रुपये, गाजर और खीरा 20 रुपये किलो बिक रहा है। सोया, मेथी, पालक, बथुरा सब्जियों की कीमतें पहले से बेहद कम हैं।

फल सब्जी व्यापार मंडल महासंघ के अध्यक्ष बोले

फल सब्जी व्यापार मंडल महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियों की कीमतें घटने से बिक्री बहुत अच्छी हो रही है। पहले की तुलना में बिक्री में करीब 20 से 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

chat bot
आपका साथी