प्रयागराज में संतों व भक्तों ने की आदि तथा चक्र माधव की परिक्रमा, लहराती रही ध्वज पताका

प्राचीन द्वादश माधव की परिक्रमा के साक्षी संत व श्रद्धालु बने। परिक्रमा यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को आदि माधव व चक्र माधव की परिक्रमा हुई। संतों व भक्तों का कारवां सुबह चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर पहुंचा। वहां दर्शन-पूजन के बाद ध्वज-पताका के साथ यात्रा आदि माधव मंदिर पहुंची

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:32 PM (IST)
प्रयागराज में संतों व भक्तों ने की आदि तथा चक्र माधव की परिक्रमा, लहराती रही ध्वज पताका
परिक्रमा को पुर्न स्थापित करने वाले स्वामी अशोक जी महाराज ने माधव जी की यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज की प्राचीन द्वादश माधव की परिक्रमा के साक्षी संत व श्रद्धालु बने। परिक्रमा यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को आदि माधव व चक्र माधव की परिक्रमा हुई। संतों व भक्तों का कारवां सुबह चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर पहुंचा। वहां दर्शन-पूजन के बाद ध्वज-पताका के साथ यात्रा आदि माधव मंदिर पहुंची। वहां परिक्रमा व पूजन करके कारवां चक्र माधव मंदिर पहुंचा। सबने मिलकर विधि-विधान से पूजन व परिक्रमा करके जनकल्याण की कामना की।

अगली परिक्रमा देव दीपावली पर होगी आरंभ

परिक्रमा को पुर्न स्थापित  करने वाले स्वामी अशोक जी महाराज ने माधव जी की यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि अगली परिक्रमा 15 नवंबर को देव दीपावली के दिन आरंभ होगी। परिक्रमा के प्रवक्ता तीर्थराज पांडेय 'बच्चा भैया ने पांच दिवसीय यात्रा के महत्व व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। यात्रा में महंत अवधेश दास जी महाराज, फलाहारी बाबा, महंत आदित्य, विष्णु पांडेय आदि शामिल रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी मौजूद रहे।

गोष्ठी में बताए गए घरेलू हिंसा से बचाव के कानून

माघ मेला में लगाए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में आम लोगों और छात्र छात्राओं को घरेलू हिंसा एवं महिला उत्पीडऩ से बचाव के कानून की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश अमरजीत सिंह त्रिपाठी के निर्देश पर निशा झा की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। उन्होंने घरेलू हिंसा महिला उत्पीडऩ से संबंधित कानून की जानकारी दी। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंद्रमणि जोशी, राजेंद्र श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, निष्कर्ष श्रीवास्तव, सावकि सिंह रुचिर राव, प्रीथू शुक्ला, महिमा सिंह, श्रुति सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी