बालिका में संत अंथोनी, बालक वर्ग में जीआइसी बना विजेता

इलाहाबाद : राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ के मैदान में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय हाकी प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:20 AM (IST)
बालिका में संत अंथोनी, बालक वर्ग में जीआइसी बना विजेता
बालिका में संत अंथोनी, बालक वर्ग में जीआइसी बना विजेता

इलाहाबाद : राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ के मैदान में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में जीआइसी और बालिका वर्ग में संत अंथोनी विजेता रहा।

बालक वर्ग का फाइनल जीआइसी और डीएवी इंटर कालेज के बीच हुआ। इसमें अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए जीआइसी के खिलाड़ी विजेता बने। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में संत अंथोनी ने डीएवी इंटर कालेज को हराया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य राजकुमार ¨सह ने किया। समारोह का संचालन डा. धीरेंद्र ¨सह ने किया, जबकि निर्णायक सैयद मसरूफ, मदन मिश्रा, खुर्शीद अली थे। चयनकर्ता के रूप में मौजूद त्रिलोचन ¨सह, दिनेश पांडेय, राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

----

मंडलीय युवक समारोह के लिए चयनित खिलाड़ी सम्मानित

प्रतापगढ़ में 68वें जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय युवक समारोह में बेहतर प्रदर्शन करके मंडलीय युवक समारोह के लिए तिलक कालेज के खिलाड़ी चयनित हुए हैं। उनका सोमवार को सम्मान किया गया।

मंडलीय युवक समारोह में शहर के तिलक इंटर कालेज के छात्र राहुल पाल ने सब जूनियर वर्ग में 200 मीटर दौड़, राजकुमार ने 100 मीटर, शत्रुघ्न ने 400 व 600 मीटर दौड़, नीरज कुमार ने जूनियर वर्ग में 3000 मीटर पैदल चाल, अंकिता पाल ने जूनियर वर्ग में 100 व 800 मीटर दौड़, चंदन प्रजापति ने सीनियर वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा राहुल पाल ने 100 मीटर दौड़, राजकुमार ने लंबी कूद, बृजेंद्र कुमार व अंकिता पाल ने लंबी कूद में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इन खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डा. निशाकांत ओझा ने खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय खेल शिक्षक कुमार गौरव पांडेय को दिया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य ओमशंकर मिश्र, मेजर राकेश त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र शुक्ल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी