सादिया सिद्दीकी रहीं अव्वल

एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय के एनएसएस विंग (यूनिट 56 57 5

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:44 PM (IST)
सादिया सिद्दीकी रहीं अव्वल
सादिया सिद्दीकी रहीं अव्वल

जासं, प्रयागराज : एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय के एनएसएस विंग (यूनिट 56, 57, 58 और 59) की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निबंध, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर/स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता में सादिया सिद्दीकी को प्रथम, मुस्कान को द्वितीय, कीíत मिश्रा और तोशिफा अरशद को सात्वना पुरस्कार मिला। स्वयंसेवकों को निबंध और नारे लिखने व संबंधित विषयों पर पेंटिंग बनाने और पोस्टर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में सादिया सिद्दीकी को प्रथम, सत्य मिश्रा को द्वितीय, शबीह जहरा और रितिका तिवारी को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. सदफ सिद्दीकी और डॉ. रुचि मालवीय थीं। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह, डॉ. शिवशकर श्रीवास्तव, डॉ. सुमिता सहगल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी